जयपुर. मीडिया से जुड़े कथित बयान मामले में मुख्यमंत्री को मिले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नोटिस को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से उनकी कुंठा झलकने लगी है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी किया हो. उन्होंने कहा कि मीडिया को धमकाना मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता.
ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि वे अशोक गहलोत को कॉलेज समय से जानते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कभी भी उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुंह से इस तरह के बयान नहीं सुने जो पिछले 13 महीने में सामने आ रहे हैं. माथुर ने इन बयानों के पीछे प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के शीत युद्ध को जिम्मेदार ठहराया. गौरतलब है कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर एक मामले में 2 सप्ताह में जवाब मांगा है .