जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी पिछले कुछ समय से वापस पार्टी में सक्रिय होते दिख रहे हैं. रविवार को अचानक तिवाड़ी के घर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक सियासी मंत्रणा हुई. हालांकि माथुर इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में दोनों नेताओं की ये मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है.
माथुर से मिलने वालों का लगता है तांता, लेकिन वे पहुंचे तिवाड़ी के घर!
तिवाड़ी और माथुर दोनों ही संघनिष्ठ नेता माने जाते हैं. बस फर्क इतना है कि तिवाड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आंतरिक विवाद के चलते भाजपा से अलग होकर पिछले विधानसभा चुनाव में खुद की पार्टी बना ली थी. लेकिन राजस्थान की राजनीति में वो पार्टी चल नहीं पाई. इसके बाद तिवाड़ी कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन संघ विचारधारा के चलते वो कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और फिर भाजपा में उनकी वापसी हो गई. इसके बाद तिवाड़ी पार्टी के भीतर ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे.
पिछले दिनों भाजपा से जुड़े कुछ कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी देखी गई और अब माथुर खुद तिवाड़ी के घर पहुंचे और उनसे सियासी मंत्रणा भी की. यही कारण है कि सियासी गलियारों में अब यही चर्चा का विषय भी है. बताया यह भी जा रहा है कि तिवाड़ी अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से फिर तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि वर्तमान में यहां से भाजपा के विधायक डॉ अशोक लाहोटी हैं, लेकिन तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari active in Politics) की सक्रियता अब राजनीति में नए संकेत दे रही है.