ETV Bharat / city

जयपुर : ब्रिटेन से लौटे 17 यात्रियों से नहीं हो रहा संपर्क...कोरोना के नए स्ट्रेन की चिंता के बीच चिकित्सा विभाग ने पुलिस को सौंपी सूची

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद देश भर में अलर्ट जारी है. बीते 15 दिनों में ब्रिटेन आने वाले करीब 800 से अधिक यात्रियों में से जयपुर में 131 यात्री आए हैं. इन में से 17 से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है.

Corona new strain in Britain, travelers returned from UK in Jaipur
ब्रिटेन से जयपुर लौटे 17 यात्री गायब
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. बीते 15 दिनों के अंदर करीब 800 से अधिक यात्री ब्रिटेन से राजस्थान में पहुंचे हैं, जिसमें से जयपुर के 131 यात्री शामिल हैं. इन 131 यात्रियों में से 17 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ब्रिटेन से जयपुर लौटे 17 यात्री गायब

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन से जयपुर पहुंचे लगभग 131 लोगों की सूची तैयार की गई थी, जिसमें अभी तक 17 लोग गायब हैं. चिकित्सा विभाग लगातार इन्हें ढूंढने के प्रयास भी कर रहा है. ऐसे में इन 17 लोगों की सूची पुलिस को सौंपी गई है. इन 17 लोगों के गायब होने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- पहली बार इस उम्र के व्यक्ति को लगी जयपुर में वैक्सीन...जानें पूरा मामला

हालांकि डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि इन 17 यात्रियों को छोड़कर चिकित्सा विभाग ने सभी यात्रियों से संपर्क कर लिया है. इनमें से 77 यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट भी किए हैं, जो नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा अन्य यात्री राजस्थान से बाहर हैं और चिकित्सा विभाग में इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी है. बाहर गए यात्रियों से संपर्क करके इन्हें कोविड-19 टेस्ट करवाने की हिदायत दी गई है और क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. दरअसल प्रदेश में ब्रिटेन से लौटे अभी तक 7 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.

जयपुर. ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद देश भर में अलर्ट जारी किया गया है. बीते 15 दिनों के अंदर करीब 800 से अधिक यात्री ब्रिटेन से राजस्थान में पहुंचे हैं, जिसमें से जयपुर के 131 यात्री शामिल हैं. इन 131 यात्रियों में से 17 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ब्रिटेन से जयपुर लौटे 17 यात्री गायब

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन से जयपुर पहुंचे लगभग 131 लोगों की सूची तैयार की गई थी, जिसमें अभी तक 17 लोग गायब हैं. चिकित्सा विभाग लगातार इन्हें ढूंढने के प्रयास भी कर रहा है. ऐसे में इन 17 लोगों की सूची पुलिस को सौंपी गई है. इन 17 लोगों के गायब होने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें- पहली बार इस उम्र के व्यक्ति को लगी जयपुर में वैक्सीन...जानें पूरा मामला

हालांकि डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि इन 17 यात्रियों को छोड़कर चिकित्सा विभाग ने सभी यात्रियों से संपर्क कर लिया है. इनमें से 77 यात्रियों के कोविड-19 टेस्ट भी किए हैं, जो नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा अन्य यात्री राजस्थान से बाहर हैं और चिकित्सा विभाग में इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी है. बाहर गए यात्रियों से संपर्क करके इन्हें कोविड-19 टेस्ट करवाने की हिदायत दी गई है और क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. दरअसल प्रदेश में ब्रिटेन से लौटे अभी तक 7 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.