गंजम/जयपुर. ओडिशा राज्य के गंजम जिले के कलेक्टर ने अंधविस्वास के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 'भूत ढूंढकर लाओ और 50 हजार का इनाम ले जाओ.' भूतों के कथित अस्तित्व पर प्रहार करने वाले कलेक्टर के इस बयान की चर्चा सुर्खियों बनी हुई है. कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे के मुताबिक, भूत का अस्तित्व नहीं होता. अगर कोई व्यक्ति भूत का अस्तित्व साबित कर दे या अंधविश्वासों को जायज ठहरा सके, तो वे उसे 50 हजार रुपए का इनाम देंगे.
ईटीवी भारत को आईएएस अधिकारी ने बताया कि न ही प्रेत होता है न ही भूत होता है. सब कुछ विज्ञान ही होता है, जो भी घटना होती है या जो कुछ भी दिखाते हैं उसमें कोई न कोई साइंटिफिक रीजन होता है. इसलिए उन्होंने जन सुनवाई के दौरान ये घोषणा की थी कि अगर कोई भी भूत प्रेत के होने का प्रमाण देगा उसे वे 50 हजार का इनाम देंगे.
पढ़ेंः मंडावा में 'भूल' कर बैठे राठौड़, करारी शिकस्त से लगा सियासी कद को धक्का....
दरअसल, ओडिशा राज्य में पिछले दिनों जादू-टोने की दो घटनाएं सामनें आईं थीं. एक घटना में तो जादू-टोने के संदेह में 6 लोगों के दांत तोड़ दिए गए. ऐसे में कलेक्टर ने अंधविश्वास के फैले इस जाल को तोड़ने और लोगों को जागरुक करने के लिए यह कदम उठाया है, जो काबिले तारीफ है.