जयपुर. शहर के चित्रकूट थाना इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से घिनौनी हरकत करने वाले नर्सिंग कर्मी खुशीराम गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला मरीज से अभद्रता करने के आरोप में नर्सिंग कर्मी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव
मिली जानकारी के अनुसार महिला मरीज को उसके परिजन सोमवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर चित्रकूट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने महिला को आईसीयू में भर्ती किया था. वहीं रात को महिला मरीज के परिजनों के घर लौट जाने के बाद आईसीयू में कोई भी महिला नर्सिंग कर्मी मौजूद नहीं थी. इस दौरान आईसीयू में नर्सिंग कर्मी खुशीराम गुर्जर मौजूद था जिसने महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की और फिर उसके बाद अभद्रता करने लगा.
मंगलवार सुबह जब महिला मरीज के परिजन अस्पताल पहुंचे तो महिला ने कागज के एक टुकड़े पर आपबीती लिख उन्हें बताई. पीड़ित महिला ने कागज के टुकड़े पर लिखा की नर्सिंग कर्मी खुशीराम मुझे पूरी रात उंगली से पिंच करके यह देखता रहा कि बेहोश है या नहीं. इसके साथ ही खुशीराम ने बेहद घिनौनी हरकत की. वहीं उन्होंने लिखा कि मुंह पर ऑक्सिजन मास्क लगा हुआ था और दोनों हाथ बंधे थे, जिसके चलते विरोध भी नहीं कर सकीं और पूरी रात बस रोती रही. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे की सूचना पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामला : मैं रख चुका हूं अपनी बात...बीजेपी का आपसी झगड़ा और वर्चस्व की लड़ाई है- CM गहलोत
इसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन माने. पुलिस ने नर्सिंग कर्मी खुशीराम गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को मंगलवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार आरोपी की उम्र 26 साल है जो कि मूल रूप से करौली का रहने वाला है. फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. बता दें कि बुधवार को पुलिस ने पीड़ित महिला के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे और इस प्रकरण में कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.