ETV Bharat / city

राजस्थान पर्यटन के लिए अच्छी खबर...सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

जयपुर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दोबारा से राजस्थान में पर्यटन गुलजार होने लगा है. इसी के तहत राजस्थान पर्यटन के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में एक से 30 सितंबर के बीच पर्यटकों की संख्या 56 हजार 931 थी. जिसके बाद यह आंकड़ा अक्टूबर में बढ़कर 69 हजार 759 तक पहुंच गया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, जयपुर न्यूज
प्रदेश में सितंबर की तुलना में अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 1:56 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. इसके साथ ही प्रदेश का पर्यटन ढांचा भी चरमरा गई है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दोबारा से राजस्थान में पर्यटन गुलजार होने लगा है.

जिसमें राजस्थान के पर्यटन के लिए अब अच्छी खबर भी सामने आ रही है. बता दें कि जयपुर में एक से 30 सितंबर के बीच राजस्थान में पर्यटकों की संख्या 56 हजार 931 थी वो अब अक्टूबर में यह आंकड़ा बढ़कर 69 हजार 759 तक पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सर्दियों में सैलानियों के आने की उम्मीद और होगी और राजस्थान में पर्यटनों की चहल-पहल दोबारा देखने को मिलेगी.

प्रदेश में सितंबर की तुलना में अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

राजधानी जयपुर के स्मारक देश और दुनिया में इतने प्रसिद्धि हो चुके हैं कि गूगल पर एक क्लिक करते ही एक स्मारक के हजारों पेज खुल जाते हैं. प्रदेश का पर्यटन ढांचा इतना मजबूत हुआ करता था कि जिसमें स्वाइन फ्लू , जीका जैसे कितने वायरस आक्रमण कर चुके हैं लेकिन पर्यटन ढांचे को टस से मस नहीं कर सका.

इस बार पर्यटन ढांचे को काफी नुकसान हुआ और कोरोना के चलते 18 मार्च को सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. यहीं नहीं टूरिस्ट इंडस्ट्री को देखते हुए भी रिसोर्ट होटल रेस्टोरेंट हाथी गांव को बंद कर दिया गया था. जिससे पर्यटन उद्योग को अरबों का नुकसान हुआ था. हालांकि अनलॉक-1 में 1 जून से पर्यटन स्थलों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वहीं 8 जून से होटल उद्योग को भी दोबारा से शुरू कर दिया गया है लेकिन 30 जून तक पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. साथ ही मानसून सत्र शुरू होने के बाद अगस्त में रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा. प्रदेश में 1 सितंबर से पर्यटन सीजन शुरू हुआ है और पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही राजधानी के स्मारकों पर 26 अक्टूबर तक 69 हजार 759 पर्यटक पहुंचे हैं.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. इसके साथ ही प्रदेश का पर्यटन ढांचा भी चरमरा गई है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दोबारा से राजस्थान में पर्यटन गुलजार होने लगा है.

जिसमें राजस्थान के पर्यटन के लिए अब अच्छी खबर भी सामने आ रही है. बता दें कि जयपुर में एक से 30 सितंबर के बीच राजस्थान में पर्यटकों की संख्या 56 हजार 931 थी वो अब अक्टूबर में यह आंकड़ा बढ़कर 69 हजार 759 तक पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सर्दियों में सैलानियों के आने की उम्मीद और होगी और राजस्थान में पर्यटनों की चहल-पहल दोबारा देखने को मिलेगी.

प्रदेश में सितंबर की तुलना में अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

राजधानी जयपुर के स्मारक देश और दुनिया में इतने प्रसिद्धि हो चुके हैं कि गूगल पर एक क्लिक करते ही एक स्मारक के हजारों पेज खुल जाते हैं. प्रदेश का पर्यटन ढांचा इतना मजबूत हुआ करता था कि जिसमें स्वाइन फ्लू , जीका जैसे कितने वायरस आक्रमण कर चुके हैं लेकिन पर्यटन ढांचे को टस से मस नहीं कर सका.

इस बार पर्यटन ढांचे को काफी नुकसान हुआ और कोरोना के चलते 18 मार्च को सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था. यहीं नहीं टूरिस्ट इंडस्ट्री को देखते हुए भी रिसोर्ट होटल रेस्टोरेंट हाथी गांव को बंद कर दिया गया था. जिससे पर्यटन उद्योग को अरबों का नुकसान हुआ था. हालांकि अनलॉक-1 में 1 जून से पर्यटन स्थलों को दोबारा से शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें: जयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वहीं 8 जून से होटल उद्योग को भी दोबारा से शुरू कर दिया गया है लेकिन 30 जून तक पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. साथ ही मानसून सत्र शुरू होने के बाद अगस्त में रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा. प्रदेश में 1 सितंबर से पर्यटन सीजन शुरू हुआ है और पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही राजधानी के स्मारकों पर 26 अक्टूबर तक 69 हजार 759 पर्यटक पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.