जयपुर. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक हजारों की संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. रोजाना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में चिकित्सा विभाग की ओर से 'डेंगू मुक्त राजस्थान' अभियान भी चलाया जा रहा है जहां एंटी लार्वा, फॉगिंग और डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. जयपुर की बात की जाए तो अब तक डेंगू से पीड़ित तकरीबन 1300 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी जयपुर में हो चुकी है.
मामले को लेकर जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि चिकित्सा विभाग की ओर से डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उन्हें दवाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं. अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त इंतजामात भी किये गए हैं. जयपुर की डेंगू और मौसमी बीमारियों की स्थिति को लेकर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जा रही है. क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें. डेंगू का डंक: एलाइजा जांच के लिए ले सकेंगे केवल 500 रुपए..इससे ज्यादा वसूले तो खैर नहीं
प्रदेश की स्थिति की बात करें तो अब तक 7 हजार 294 कुल मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी ही. इसके अलावा प्रदेश के सबसे बड़े sms अस्पताल में अब तक डेंगू से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है तो वहीं 71 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. चिकनगुनिया के भी 851 मामले सामने आ चुके हैं और मलेरिया के 671 मरीज आ चुके हैं.