जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है और शुक्रवार को 26 नए मामले कोरोना वायरस पॉजिटिव के प्रदेश भर में देखने को मिले हैं तो वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक महिला ने भी इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 520 हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 57 मामले कोरोना वायरस के प्रदेश से सामने आए हैं. जिसमें 12 मामले बांसवाड़ा 8 मामले, जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र से 3 मामले, झालावाड़ और एक- एक मामला अलवर, भरतपुर और कोटा से सामने आया है. इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय रामगंज निवासी एक महिला ने भी दम तोड़ दिया है. जिसके बाद कोरोना से मौत का आकंड़ा 8 हो गया है. वहीं अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 520 हो गई है.
पढ़ें- कोविड-19 : विभिन्न राज्यों में बढ़ी निगरानी, 5,218 संक्रमित, मरने वालों का आंकड़ा 169 तक पहुंचा
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 6, बांसवाड़ा से 24, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 20, चूरू से 11, दौसा से 6, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 183, जैसलमेर से 27, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 42, करौली से 2, पाली से 2, सीकर से 1, टोंक से 27, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2
नागौर से 1, कोटा से 18, झालावाड़ से 12 वहीं, बाड़मेर से एक मामला देखने को मिला है. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 42 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 19107 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 17851 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1131 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.