जयपुर. राजस्थान में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के 33 जिलों में कोरोना के 68 मामले पाए गए. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9930 हुई. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 213 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.
वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो राजस्थान में कोरोना से 7162 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही 6551 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा प्रदेश में अभी 2555 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
राजधानी की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2152 हो गई है. वहीं अभी 301 एक्टिव केस हैं. साथ ही जयपुर में 1750 मरीज ठीक हो चुके हैं तो वहीं 1546 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
वहीं प्रदेश में covid-19 के मामलों में जोधपुर दूसरे स्थाम पर है. यहां 1655 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जोधपुर में 1227 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 1212 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा जोधपुर में covid-19 के 408 एक्टिव केस चल रहे हैं.
पढें- बाड़मेर आए सभी प्रवासियों के लिए जाएंगे सैंपल, प्रशासन ने दिए निर्देश
प्रदेश में बाकि जिलों में देखा जाए तो उदयपुर में 576, कोटा में 503, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, नागौर में 481,पाली में 554, टोंक में 169, जालौर में 168, चित्तौड़गढ़ में 188, भरतपुर में 524, भीलवाड़ा में 160, राजसमंद में 148, सिरोही में 181, झुंझुनूं में 149, बांसवाड़ा में 85, सीकर में 243, बाड़मेर में 105, बीकानेर में 109, चूरू में 142, जैसलमेर में 74, झालावाड़ में 325, अलवर में 82, दौसा में 62, धौलपुर में 65, सवाईमाधोपुर में 24, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 20, बारां में 57, श्रीगंगानगर में 7 और बूंदी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं राज्य के बाहर से आए 26 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि ईरान से लौटे भारतीयों में 61 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले इटली से आए दो पर्यटक भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं BSF के 50 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राजस्थान में आने वाले 2859 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जहां झालावाड़ में 23, भरतपुर में 20, जयपुर में 16 ,बारां में 4, कोटा में 2, सवाई माधोपुर में 1 और बाहरी राज्यों से 2 पॉजिटिव मिले हैं.
पढें- कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान
covid-19 से हुई मौतों के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में covid-19 से अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 101, जोधपुर में 20, कोटा में 17, अजमेर में 7, नागौर में 8, पाली में 7, भरतपुर में 6, सीकर में 5, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, भीलवाड़ा, जालौर, अलवर, बारां, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 2-2 मौत, दौसा , चूरू,उदयपुर, राजसमंद, झुंझुनू और प्रतापगढ़ में 1-1 मौत दर्ज की जा चुकी है. वहीं राज्य के बाहर के 9 मरीजों की भी राजस्थान में मौत हुई.
वहीं कुल मामलों को देखें तो प्रदेश में अब तक covid-19 के 467129 सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें 451826 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं 5373 सैम्पलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.