जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा. एनएसयूआई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इस अवसर पर एनएसयूआई बेरोजगारों की व्यथा को अलग अंदाज में पेश करेगी.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि नरेंद्र मोदी खुद को देश का प्रधान सेवक मानते हैंं और उनके जन्मदिन को प्रदेश भर में एनएसयूआई बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. जयपुर में भी उनका जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रधान सेवक के नेतृत्व में किस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है और युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, उनकी व्यथा को एक अलग अंदाज में पेश किया जाएगा. बेरोजगारी का संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अजमेरः NSUI ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
अभिषेक चौधरी ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश ही नहीं देश का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है. यहां से हजारों युवा अपनी डिग्रियां लेकर उज्जवल भविष्य की कामना लेकर निकलते हैं. वर्तमान में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में नौकरियां लगातार खत्म की जा रही हैं. बेरोजगारी की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और युवाओं के सपने टूट रहे हैं. इसीलिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बेरोजगारी को लेकर एक संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं. चौधरी ने कहा कि बेरोजगारों की व्यथा को साक्षात प्रदर्शित करने का प्रयास एनएसयूआई की ओर से किया जाएगा.