ETV Bharat / city

जयपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र - Jaipur News

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर बुधवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने RU के मुख्य गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. वहीं, इस प्रदर्शन की परमिशन नहीं होने पर पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सहित कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

Abhimanyu Poonia in police custody, NSUI protests
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:48 PM IST

जयपुर. बीते 10 दिनों से हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया. हालांकि बिना सूचना प्रदर्शन करने के चलते पुलिस प्रशासन ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, तो कुछ को मौके से खदेड़ा.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अब आम जनता के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. राजधानी में पेट्रोल के दाम 83.63 रुपये और डीजल 76.06 रुपये लीटर हो गया है. बीते 10 दिनों में पेट्रोल 5.80 रुपये जबकि डीजल 5.72 रुपये लीटर महंगा हुआ है. ऐसे में अब छात्रों के सब्र का बांध भी टूट गया और पुलिस को बिना सूचना दिए NSUI के कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे गए.

पढ़ें- राशन महाघोटाले में एक और खुलासा, बड़े अधिकारी तक उठा रहे सरकारी राशन...

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंकने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सहित कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में गांधीनगर थाना अधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि छात्र बिना परमिशन यहां इकट्ठा हुए थे. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले इनसे समझाइश की गई और बाद में कार्रवाई करते हुए छात्रों को हिरासत में लिया गया. बता दें कि करीब 2 साल पहले सितंबर 2018 में पेट्रोल 83 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के दौर में बढ़े हुए दामों को लेकर आम जनता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है.

जयपुर. बीते 10 दिनों से हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया. हालांकि बिना सूचना प्रदर्शन करने के चलते पुलिस प्रशासन ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, तो कुछ को मौके से खदेड़ा.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर NSUI का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अब आम जनता के लिए चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. राजधानी में पेट्रोल के दाम 83.63 रुपये और डीजल 76.06 रुपये लीटर हो गया है. बीते 10 दिनों में पेट्रोल 5.80 रुपये जबकि डीजल 5.72 रुपये लीटर महंगा हुआ है. ऐसे में अब छात्रों के सब्र का बांध भी टूट गया और पुलिस को बिना सूचना दिए NSUI के कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे गए.

पढ़ें- राशन महाघोटाले में एक और खुलासा, बड़े अधिकारी तक उठा रहे सरकारी राशन...

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंकने से पहले ही पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर कार्रवाई करते हुए एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सहित कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में गांधीनगर थाना अधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि छात्र बिना परमिशन यहां इकट्ठा हुए थे. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले इनसे समझाइश की गई और बाद में कार्रवाई करते हुए छात्रों को हिरासत में लिया गया. बता दें कि करीब 2 साल पहले सितंबर 2018 में पेट्रोल 83 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के दौर में बढ़े हुए दामों को लेकर आम जनता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.