जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार हंगामा (NSUI protest in Rajasthan University) किया. यूनिवर्सिटी प्रशासन को 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली के रूप में एनएसयूआई छात्र नेता कुलपति सचिवलाय ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे, लेकिन करीब 1 घंटे तक मुलाकात नहीं होने के चलते छात्र नेताओं में भारी आक्रोश देखने (NSUI protest in Rajasthan University) को मिला.
इस दौरान छात्र नेताओं ने कुलपति सचिवालय के पीछे के दरवाजे से अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने छात्र नेताओं को जब बैरिकेडिंग से रोकने का प्रयास किया तो उस समय छात्र नेता उग्र हो गए. इस पर पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेताओं की ओर से हंगामा करने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज (Police lathicharge on student leaders) करना पड़ा.
पढ़ें- प्रशासन की समझाइश के बाद महारानी कॉलेज की छात्राएं मानीं, टंकी से उतरी नीचे
एनएसयूआई की ओर से मेनिफेस्टो को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, उसके तहत एनएसयूआई को कई समस्याएं मिली. जिनमें विशेष रूप से छात्र सुरक्षा, लाइब्रेरी को खोलने, राविवि में सड़के बनाना, शुद्ध पाने के पानी की व्यवस्था सहित 11 मांगों को शामिल किया गया था. इसके साथ ही एबीवीपी की ओर से जो यूनिवर्सिटी प्रशासन से समझौता किया गया था उसका भी विरोध एनएसयूआई की ओर से जताया (protest in Rajasthan University) जा रहा था.
एनएसयूआई जब ज्ञापन सौंपने पहुंची तो इस दौरान छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज (Police lathicharge on student leaders) करना पड़ा. इस दौरान पूरा कुलपति सचिवालय पुलिस छावनी के रूप में तब्दील नजर आया, लेकिन बाद में 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जब ज्ञापन सौंपने पहुंचा तो मांगों पर सहमति नहीं बनने के बाद एनएसयूआई के छात्र नेता कुलपति सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठे गए.
पढ़ें- पानी की टंकी पर चढ़े एबीवीपी छात्रों की मांगों पर बनी सहमति, फिर भी नहीं उतरे...ये रही वजह
छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मनमानी की जा रही है. एनएसयूआई की ओर से ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं की. जिसके बाद अपनी मांग पहुंचाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज (Jaipur Police lathicharge in RU) किया गया. साथ ही छात्राओं के साथ बदसलूकी भी की गई. पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र नेताओं को चोट भी आई है और कुछ के कपड़े भी फट गए.
जिस समय एनएसयूआई की ओर से कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया जा रहा था, उस समय एबीवीपी छात्र नेता भी एबीवीपी की मांगों को मानने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद देने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान दोनों ही छात्र संगठन आमने-सामने नजर आए. इस दौरान दोनों ही छात्र संगठनों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि, मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाप्ते ने दोनों ही संगठनों के बीच टकराव की स्थिति को रोक दिया.