जयपुर. महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शनिवार को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाई जा रही है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय में किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिया और दिनभर का उपवास रखकर केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी की.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया. बाद में उपवास रखकर केंद्र की मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने के लिए सद्बुद्धि देने की भी प्रार्थना की. अभिषेक चौधरी का कहना है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि देशभर में शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है.
किसानों की जो दुर्दशा केंद्र सरकार ने की है और लगातार अपने अहंकार के चलते किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उसके विरोध में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक दिन का उपवास रख रहे हैं और केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं कि कृषि कानून वापस लिए जाएं.
अभिषेक चौधरी का कहना है कि वे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को यह एहसास करवाना चाहते हैं कि उनकी हठधर्मिता के चलते अन्नदाता किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, इसलिए सरकार को कृषि कानून वापस लेकर किसानों की मांग को पूरा करना चाहिए.