ETV Bharat / city

परिवहन विभाग: अब सांचौर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल - परिवहन विभाग पर अवैध वसूली का आरोप

सांचौर में परिवहन विभाग की ओर से अवैध वसूली और ट्रक चालकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सप्ताह में परिवहन विभाग के ऐसे वीडियो तीसरी बार वायरल हुआ है.

jaipur news, video of a fighting goes viral
अब सांचौर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में एक परिवहन विभाग मुख्य विभाग है. इसका मुख्य कार्य विभाग के लिए राजस्व अर्जित करना है, लेकिन इस विभाग के साथ भ्रष्टाचार का नाम जुड़ना अब कोई बड़ी बात नहीं है. यह हम नहीं कह रहे हैं. खुद परिवहन विभाग के कारनामे बयां करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार बीते कुछ समय से परिवहन विभाग के द्वारा अवैध वसूली और ट्रक चालकों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर परिवहन विभाग सांचौर का एक वीडियो वायरल हुआ है.

अब सांचौर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

इस वीडियो के अंतर्गत परिवहन विभाग के निरीक्षकों के द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए भी देखा जा सकता है और इसके साथ ही जब ट्रक ड्राइवरों ने वहां पर हल्ला मचाया तो उसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी गाड़ी को छोड़कर भी भाग गए. साथ ही वीडियो में साफ तौर पर सुना भी जा सकता है, कि किस तरीके से परिवहन विभाग के निरीक्षक नशे का सेवन करते हुए वाहन भी चला रहे हैं. ऐसे में लगातार परिवहन विभाग के ऊपर अब कई तरह के सवाल भी खड़े होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन - शेखावत

जब भीनमाल डीटीओ से इस संबंध में फोन करके बातचीत करने की कोशिश की गई, तो उनके द्वारा किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में अब परिवहन विभाग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही ट्रांसपोर्ट यूनियनों के द्वारा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे है. हालांकि ईटीवी भारत के द्वारा इस वीडयो की पुष्टि नही की जाती है, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते को देखा जा सकता है. साथ ही विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के आरोप लगाए जा रहे हैं कि क्या विभाग के मुखिया की विभाग पर कमान नहीं है या फिर विभाग के मुखिया को अनदेखा किया जा रहा है.

जालोर और नागौर की भी हो चुके वीडियो वायरल

बीते 7 दिन की बात की जाए तो परिवहन विभाग की अवैध वसूली और मारपीट के तीन वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. पहले नागौर का मामला लगातार तूल पकड़ा था, तो उसके बाद जालोर का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब भीनमाल डीटीओ के अंतर्गत आने वाले सांचौर का वीडियो वायरल हुआ है. ऐसे में 7 दिन में तीन वीडियो वायरल होने से परिवहन विभाग के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में एक परिवहन विभाग मुख्य विभाग है. इसका मुख्य कार्य विभाग के लिए राजस्व अर्जित करना है, लेकिन इस विभाग के साथ भ्रष्टाचार का नाम जुड़ना अब कोई बड़ी बात नहीं है. यह हम नहीं कह रहे हैं. खुद परिवहन विभाग के कारनामे बयां करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार बीते कुछ समय से परिवहन विभाग के द्वारा अवैध वसूली और ट्रक चालकों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर परिवहन विभाग सांचौर का एक वीडियो वायरल हुआ है.

अब सांचौर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

इस वीडियो के अंतर्गत परिवहन विभाग के निरीक्षकों के द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए भी देखा जा सकता है और इसके साथ ही जब ट्रक ड्राइवरों ने वहां पर हल्ला मचाया तो उसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी गाड़ी को छोड़कर भी भाग गए. साथ ही वीडियो में साफ तौर पर सुना भी जा सकता है, कि किस तरीके से परिवहन विभाग के निरीक्षक नशे का सेवन करते हुए वाहन भी चला रहे हैं. ऐसे में लगातार परिवहन विभाग के ऊपर अब कई तरह के सवाल भी खड़े होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन - शेखावत

जब भीनमाल डीटीओ से इस संबंध में फोन करके बातचीत करने की कोशिश की गई, तो उनके द्वारा किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में अब परिवहन विभाग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही ट्रांसपोर्ट यूनियनों के द्वारा कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे है. हालांकि ईटीवी भारत के द्वारा इस वीडयो की पुष्टि नही की जाती है, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर परिवहन विभाग के उड़न दस्ते को देखा जा सकता है. साथ ही विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के आरोप लगाए जा रहे हैं कि क्या विभाग के मुखिया की विभाग पर कमान नहीं है या फिर विभाग के मुखिया को अनदेखा किया जा रहा है.

जालोर और नागौर की भी हो चुके वीडियो वायरल

बीते 7 दिन की बात की जाए तो परिवहन विभाग की अवैध वसूली और मारपीट के तीन वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. पहले नागौर का मामला लगातार तूल पकड़ा था, तो उसके बाद जालोर का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं अब भीनमाल डीटीओ के अंतर्गत आने वाले सांचौर का वीडियो वायरल हुआ है. ऐसे में 7 दिन में तीन वीडियो वायरल होने से परिवहन विभाग के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.