जयपुर. भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमंडल अब डिजिटल माध्यम से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके लिए बुधवार से विभाग दो नए अभियान शुरू कर रहा है. पहला अभियान, मेरा अभिमान सक्षम ग्राम और दूसरा अभियान आज का बादशाह होगा.
डाक सेवा निदेशक एन आर मीणा ने बताया कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को सफल बनाने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ मिलकर प्रोजेक्ट अभिमान सक्षम ग्राम की शुरुआत करेगा. इसके तहत राजस्थान के 66 गांव को जोड़ा जाएगा. अभियान के तहत हर ग्राम पर डिजिटल इको सिस्टम बनाया जाएगा. जहां कैशलेस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डाक विभाग भाग का दूसरा अभियान आज का बादशाह के तहत है. जो 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाकर खाते खोले जाएंगे. डाक विभाग के निदेशक ने बताया कि इससे पहले देश स्तर पर एक अभियान चलाया गया था. जहां डाक विभाग ने करीब 75 लाख खाते खोले थे और अब इसमें अभियान के तहत है इसे 1 करोड़ 20 लाख तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिस तरह से खातों के माध्यम से डिजिटल पेमेंट और ट्रांजैक्शन किया जा रहा है. उसी के तहत डाक विभाग ने अभी अपनी एक नई प्रणाली शुरू करने का फैसला किया है.