जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. इससे पहले सरकार ने 16 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षा गतिविधियां बंद रखने के आदेश जारी किए थे. जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर तक प्रभावी किया गया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने बीते दिनों लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी की थी. जिसके मुताबिक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट 16 नवंबर तक बंद रहने के आदेश जारी किए थे. हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर असमंजस ही बना हुआ था. जिसे दूर करते हुए मंगलवार को गृह विभाग ने एक आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार 30 नवंबर तक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है. आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि राज्य सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि 1 नवंबर 2020 को शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी किए गए आदेश 30 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से 17 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खुलने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इस मामले में सोमवार तक कोई भी आदेश नहीं आने के बाद दोबारा संशय की स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि जारी हुए गृह विभाग के आदेश से पहले तक निजी स्कूल संचालकों की निगाहें सरकार की गाइड लाइन पर थी. वहीं अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चिंतित अभिभावक अब दोबारा स्कूल खुलने का इंतजार करने लगे हैं. ऐसे में हालांकि पूर्व के आदेश अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी अपने डाउट क्लियर करने के लिए स्कूल आ सकते हैं.