जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान पटवार संघ की मांग को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. सरकार ने वरिष्ठ पटवारी के पद को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी की है. जिससे प्रदेश के पटवारियों में खुशी की लहर है. सरकार की अधिसूचना के बाद प्रदेश में कार्यरत 5 हजार पटवारियों को वरिष्ठ पटवारी बनाया जाएगा.
राजस्थान पटवार संघ के साथ 3 जुलाई और राजस्व सेवा परिषद के साथ 4 अक्टूबर को हुए समझौते की पालना में वरिष्ठ पटवारी की अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से जारी की गई है. राजस्थान पटवार संघ पिछले काफी लंबे समय से वेतन विसंगति और ग्रेड पे 3600 को लेकर संघर्ष कर रहे थे. इसके बाद सरकार ने समझौता करके उनकी मांगों को लेकर एक नया पद सृजित करने की घोषणा की थी.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया 3 जुलाई को राजस्थान पटवार संघ के साथ सरकार ने समझौता किया था. जिसमें वरिष्ठ पटवारी के पद को सृजित करने की मांग की गई थी. जारी अधिसूचना के बाद प्रदेश के जिन पटवारियों को 5 साल की सेवा अवधि पूरी हो चुकी है. उन्हें वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा और उनकी ग्रेड पर भी 2800 कर दी जाएगी. राजेंद्र कुमार निमिवाल ने अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है. राजस्थान पटवार संघ एवं राजस्व सेवा परिषद ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में हुए समझौते के शेष बिंदुओं पर शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे.