जयपुर. एडीजे भर्ती-2018 में एसटी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर, राजस्थान हाईकोर्ट ने विधि सचिव और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत माहन्ति की खंडपीठ ने यह आदेश राजेश मीणा और अनुसूचित जनजाति अधिवक्ता संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
वहीं याचिका में बताया गया है कि, एडीजे के 48 पदों के लिए वर्ष 2018 में भर्ती निकाली गई. इसमें से दस पद आरक्षित वर्ग के थे. वहीं आठ पद बैक लॉग के थे. याचिका में कहा गया है कि, हाईकोर्ट के नियमानुसार बैकलॉग के पदों को आरक्षित वर्ग के पदों से ही भरा जा सकता है. जवकि हाईकोर्ट प्रशासन ने इन पदों को नियमित पदों में शामिल कर भर्ती निकाली है.
पढ़ें: रामगढ़ः श्मशान के रास्ते में भरा है कीचड़ का पानी, जनाजे में शामिल होने से घबराते है ग्रामीण...
इसके अलावा संविधान के अनुच्छेद 16(4बी) के तहत भी एसटी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान है. ऐसे में एडीजे भर्ती में संविधान के प्रावधानों और हाईकोर्ट नियमों का पालन करवाया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.