जयपुर. रेलवे में यात्री भाड़ लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेल प्रशासन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं ट्रेन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर और दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 02487/ 02488 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 18 फरवरी से 17 मई तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 20 फरवरी से 19 मई तक 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 02993/ 02994 दिल्ली सराय-रोहिल्ला-उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में दिल्ली-सराय रोहिल्ला से 18 फरवरी से 17 मई तक और दिल्ली से 19 फरवरी से 18 मई तक एक फर्स्ट मय सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 02489/02490 बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 16 फरवरी से 30 मार्च तक और दादर से 17 फरवरी से 31 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित
रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मेहसाणा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश अहमदाबाद 18 फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी. यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगाम-अहमदाबाद होकर संचालित होगी. यह रेल सेवा मार्ग में साबरमती स्टेशन पर भी ठहराव करेगी.
जयपुर-जोधपुर-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा का नावा सिटी स्टेशन पर होगा ठहराव
जयपुर, जोधपुर और जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा का नावा सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02 478 जयपुर जोधपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा नावा सिटी स्टेशन पर 7:17 बजे आगमन और 7:18 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02477 जोधपुर-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा नावा सिटी स्टेशन पर 19:31 बजे आगमन और 19:32 बजे प्रस्थान करेगी.
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. गाड़ी संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 16 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें. ई रिक्शा के पंजीयन और चालक के लाइसेंस प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान, गठित होगी कमेटी
गाड़ी संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से 20:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से यलहंका-धर्मावरम रेलखंड के मध्य यलहंका-माकलीदुर्ग स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, तो कई रेल से होकर मार्ग परिवर्तित किया गया है.
रद्द रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 02976 जयपुर-मैसूर स्पेशल रेल सेवा 22 फरवरी तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 25 फरवरी तक रद्द
- गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर-बेंगलुरु स्पेशल रेल सेवा 18 फरवरी और 20 फरवरी को रद्द
- गाड़ी संख्या 06508 बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 15 फरवरी और 17 फरवरी को रद्द
- गाड़ी संख्या 06210 मैसूर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा 16 फरवरी और 18 फरवरी को रद्द रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 06205 बेंगलुरु-अजमेर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर-बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर-यशवंतपुर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन सेवा
- गाड़ी संख्या 06206 अजमेर-बेंगलुरु रेल सेवा
- गाड़ी संख्या 06533 जोधपुर-बेंगलुरु रेल सेवा
उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन की ओर से उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा में द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. गाड़ी संख्या 09601/ 09602 उदयपुर सिटी- न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा में उदयपुर सिटी से 27 मार्च तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 29 मार्च तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.