जयपुर. कोरोना का संक्रमण से बचने के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी रेलकर्मी और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है. रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक 40 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार फ्रंट लाइन कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है. अभी तक 40000 से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज दे चुके हैं. जबकि, 9 हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर रेल कर्मचारी व उनके परिवारों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
रेलवे प्रयास कर रही है कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो, जिससे रेलवे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी समय के अनुसार वैक्सीनेशन किया जा सके. साथ ही रेलवे प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल की कड़ाई के साथ पालना भी करा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस को फैलने से रोकने के लिए आमजन में जागरुकता की आवश्यकता है. कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करके कोरोनावायरस को रोका जा सकता है.