जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्री की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे में समय-समय पर बदलाव किए जाता है. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक बार फिर हिसार दिल्ली सवारी गाड़ी का सादुलपुर से लेकर रेवाड़ी तक समय में परिवर्तन किया गया है . ऐसे में यात्री की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 54310 गाड़ी संख्या का 29 तारीख से सादुलपुर से लेकर रेवाड़ी के बीच में समय में परिवर्तन किया गया है.
वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार हिसार - दिल्ली सवारी गाड़ी में रोजाना करीब 5 हजार यात्री यात्रा करते हैं . ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इस गाड़ी के समय में परिवर्तन किया गया है, यही नहीं इसके साथ 2 गाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
यह भी पढ़ें : जयपुरः धार्मिक स्थलों पर नहीं रैम्प की व्यवस्था, कैसे हो दिव्यांग फ्रेंडली
आपको बता दे, गाड़ी संख्या 54310 , सुबह 5:10 बजे रवाना होकर 9:00 बजे रेवाड़ी पहुंचती थी ,तो वहीं अब यह गाड़ी 5:45 बजे रवाना होकर 9:35 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी ,इसके अलावा गाड़ी संख्या 54789 रेवाड़ी बीकानेर के समय मे परिवर्तन किया गया है.
पहले यह गाड़ी 6:45 बजे लोहारू से रवाना होकर 8:05 बजे सादुलपुर पहुंचती थी ,तो वहीं अब गाड़ी 6:53 लोहारू से रवाना होकर 8:10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. इसी के साथ 14812 दिल्ली सराय सीकर द्वी -साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय मे बदलाव किया गया है. यह गाड़ी पहले 8:30 बजे रवाना होकर 9:40 पर महेंद्रगढ़ पहुंचती थी तो अब यह गाड़ी 8:35 बजे रवाना होकर महेंद्रगढ़ 9:48 पर पहुंचेगी .