ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें ! जयपुर-दिल्ली रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक से कई ट्रेनें रद्द...देखिए पूरी लिस्ट - उत्तर पश्चिम रेलवे

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दिल्ली-जयपुर मार्ग पर एक बार फिर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक लिया गया है. जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news, नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक , Non interlocking block, उत्तर पश्चिम रेलवे,  North Western Railway
नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रद्द
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:06 PM IST

जयपुर. यदि आप ट्रेन से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जान लें, क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दोहरीकरण के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. जिससे रेल प्रशासन की ओर से करीब 24 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं 42 रेल सेवा के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यह नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक बांदीकुई- रेवाड़ी रेल खंड पर बांदीकुई-डिगावडा स्टेशन के बीच लिया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से यह ब्लॉक 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक लिया गया है. जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

यह भी पढ़ें : Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं की बात की जाए तो दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली सराय-जोधपुर , जोधपुर-दिल्ली सराय , अजमेर-चंडीगढ़ , अजमेर-सियालदह , बरेली-न्यू भुज, वाराणसी-जोधपुर , जैसलमेर-काठगोदाम, किशनगंज-अजमेर , पोरबंदर-दिल्ली सराय, , लखनऊ-अहमदाबाद, अहमदाबाद-सुल्तानपुर , अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा , देहरादून-हरिद्वार, जोधपुर-वाराणसी, अजमेर-जम्मूतवी सहित कई ऐसी ट्रेन हैं, जिनके मार्गों में परिवर्तन किया गया है.

ये रेल सेवाएं की गई आंशिक रद्द

  • गाड़ी संख्या 14807 और 14808 जयपुर अलवर और अलवर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 51973 और 51974 मथुरा जयपुर , जयपुर मथुरा ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 09731 और जियो 09732 जयपुर दिल्ली सराय और दिल्ली सराय जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22987 और 22988 अजमेर आगरा फोर्ट ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12195 और 12196 आगरा फोर्ट अजमेर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 54834 और 54833 हिसार जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22985 और 22986 उदयपुर दिल्ली सराय ट्रेन ट्रेन रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें : Special : एक मां की गुहार....बेटे को जंजीरों से आजाद करा दो 'सरकार'

इन ट्रेनों को कई स्टेशनों के बीच किया गया रद्द

  • गाड़ी संख्या 12403 और 12404 इलाहाबाद जयपुर , अलवर- जयपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 71903 और 71904 बांदीकुई आगरा फोर्ट मंडावर - बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 54462 और 54461 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 71907 और 71908 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 79701 और 79702 ऐसा आज जयपुर ट्रेन अलवर जयपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी.

जयपुर. यदि आप ट्रेन से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जान लें, क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दोहरीकरण के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. जिससे रेल प्रशासन की ओर से करीब 24 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. वहीं 42 रेल सेवा के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई ट्रेन रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यह नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक बांदीकुई- रेवाड़ी रेल खंड पर बांदीकुई-डिगावडा स्टेशन के बीच लिया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से यह ब्लॉक 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक लिया गया है. जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.

यह भी पढ़ें : Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं की बात की जाए तो दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली सराय-जोधपुर , जोधपुर-दिल्ली सराय , अजमेर-चंडीगढ़ , अजमेर-सियालदह , बरेली-न्यू भुज, वाराणसी-जोधपुर , जैसलमेर-काठगोदाम, किशनगंज-अजमेर , पोरबंदर-दिल्ली सराय, , लखनऊ-अहमदाबाद, अहमदाबाद-सुल्तानपुर , अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा , देहरादून-हरिद्वार, जोधपुर-वाराणसी, अजमेर-जम्मूतवी सहित कई ऐसी ट्रेन हैं, जिनके मार्गों में परिवर्तन किया गया है.

ये रेल सेवाएं की गई आंशिक रद्द

  • गाड़ी संख्या 14807 और 14808 जयपुर अलवर और अलवर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 51973 और 51974 मथुरा जयपुर , जयपुर मथुरा ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 09731 और जियो 09732 जयपुर दिल्ली सराय और दिल्ली सराय जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22987 और 22988 अजमेर आगरा फोर्ट ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12195 और 12196 आगरा फोर्ट अजमेर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 54834 और 54833 हिसार जयपुर ट्रेन रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22985 और 22986 उदयपुर दिल्ली सराय ट्रेन ट्रेन रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें : Special : एक मां की गुहार....बेटे को जंजीरों से आजाद करा दो 'सरकार'

इन ट्रेनों को कई स्टेशनों के बीच किया गया रद्द

  • गाड़ी संख्या 12403 और 12404 इलाहाबाद जयपुर , अलवर- जयपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 71903 और 71904 बांदीकुई आगरा फोर्ट मंडावर - बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 54462 और 54461 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 71907 और 71908 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 79701 और 79702 ऐसा आज जयपुर ट्रेन अलवर जयपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी.
Intro:
जयपुर एंकर-- उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा दिल्ली जयपुर रोड पर एक बार फिर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है , जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा करीबन 24 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है , तो वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है , जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगाज़




Body:जयपुर-- यदि आप ट्रेन से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं , तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जान ले , क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा दोहरीकरण के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है, जिससे रेल प्रशासन की ओर से करीब 24 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है , तो वही 42 रेल सेवा के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है, आप को बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यह है नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक बांदीकुई- रेवाड़ी रेल खंड पर बांदीकुई डिगावडा स्टेशन के मध्य लिया गया है , आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से यह ब्लॉक 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक लिया गया है , जिसके अंतर्गत कई ट्रेनें प्रभावित हुई हो रही है, वही मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं की बात की जाए तो दिल्ली सराय बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली सराय जोधपुर , जोधपुर दिल्ली सराय , अजमेर चंडीगढ़ , अजमेर सियालदह , बरेली न्यू भुज, वाराणसी जोधपुर , जैसलमेर काठगोदाम, किशनगंज अजमेर , पोरबंदर दिल्ली सराय, , लखनऊ अहमदाबाद, अहमदाबाद सुल्तानपुर , अहमदाबाद श्री माता वैष्णो देवी कटरा , देहरादून हरिद्वार, जोधपुर वाराणसी, अजमेर जम्मूतवी सहित कई ऐसी ट्रेन है , जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है,

- यह रेल सेवाएं की गई आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 14807 और 14808 जयपुर अलवर और अलवर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 51973 और 51974 मथुरा जयपुर , जयपुर मथुरा ट्रेन रहेगी रदद्

गाड़ी संख्या 09731 और जियो 09732 जयपुर दिल्ली सराय और दिल्ली सराय जयपुर रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 22987 और 22988 अजमेर आगरा फोर्ट ट्रेन रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 12195 और 12196 आगरा फोर्ट अजमेर ट्रेन रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 54834 और 54833 हिसार जयपुर ट्रेन रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 22985 और 22986 उदयपुर दिल्ली सराय ट्रेन रहेगी


- इन ट्रेनों को कई स्टेशनों के मध्य किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 12403 और 12404 इलाहाबाद जयपुर , अलवर- जयपुर स्टेशन के मध्य रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 71903 और 71904 बांदीकुई आगरा फोर्ट मंडावर - बांदीकुई के मध्य रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 54462 और 54461 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रहेगी रद्द,

गाड़ी संख्या 71907 और 71908 आगरा फोर्ट बांदीकुई मंडावर बांदीकुई के मध्य रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 79701 और 79702 ऐसा आज जयपुर ट्रेन अलवर जयपुर स्टेशनों के मध्य रहेगी रद्द


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.