ETV Bharat / city

नागौर: मेड़ता की 41 और डीडवाना की 35 ग्राम पंचायतों में कल भरे जाएंगे नामांकन, मतदान दल रवाना - पंचायत चुनाव के लिए नामांकन

नागौर में मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र की 41 और डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी. यहां दूसरे चरण के तहत बुधवार को नामांकन भरे जाएंगे. इसके चलते मेड़ता और डीडवाना उपखंड मुख्यालय से मंगलवार को मतदान दल रवाना हुए हैं.

Nagaur news, Gram Panchayats election, Nominations
मेड़ता की 41 और डीडवाना की 35 ग्राम पंचायतों में कल भरे जाएंगे नामांकन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:50 PM IST

नागौर. जिले की शेष रही 218 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चार चरण में पूरी होगी. पहले चरण के तहत जहां परबतसर और डेगाना की ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जा चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को होगी. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मेड़ता पंचायत सिटी क्षेत्र की 41 और डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जाएंगे. इसके चलते मंगलवार को मेड़ता सिटी और डीडवाना उपखंड मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए हैं.

मेड़ता की 41 और डीडवाना की 35 ग्राम पंचायतों में कल भरे जाएंगे नामांकन

इन 76 ग्राम पंचायतों में मंगलवार सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पेश करेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद मतदान दल 2 अक्टूबर को संबंधित ग्राम पंचायत पर पहुंचेंगे, जहां वे 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे.

यह भी पढ़ें- चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना

मतदान की समाप्ति के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी. वहीं, मेड़ता और डीडवाना के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के लिए ग्रामीणों और उम्मीदवारों को जागरूक भी किया जा रहा है.

नागौर. जिले की शेष रही 218 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चार चरण में पूरी होगी. पहले चरण के तहत जहां परबतसर और डेगाना की ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जा चुके हैं. वहीं, दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को होगी. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मेड़ता पंचायत सिटी क्षेत्र की 41 और डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में नामांकन भरे जाएंगे. इसके चलते मंगलवार को मेड़ता सिटी और डीडवाना उपखंड मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए हैं.

मेड़ता की 41 और डीडवाना की 35 ग्राम पंचायतों में कल भरे जाएंगे नामांकन

इन 76 ग्राम पंचायतों में मंगलवार सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पेश करेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद मतदान दल 2 अक्टूबर को संबंधित ग्राम पंचायत पर पहुंचेंगे, जहां वे 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाएंगे.

यह भी पढ़ें- चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना

मतदान की समाप्ति के बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी. वहीं, मेड़ता और डीडवाना के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महामारी कोविड-19 के मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के लिए ग्रामीणों और उम्मीदवारों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.