जयपुर. राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया (Rajasthan Rajyasabha Election) 24 मई, मंगलवार यानी आज से अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ हो जाएगी. प्रदेश में राज्यसभा की 4 जुलाई को रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए निवार्चन होना है.
28 और 29 मई को नहीं होंगे नामांकन दाखिल: मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे. शनिवार 28 मई और रविवार 29 मई को राजकीय अवकाश के दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी. गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक राज्य विधानसभा के कमरा नंबर 110 और 706 में लिए जाएंगे.
कमरा नंबर 110 में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) नामांकन पत्र लेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर के अनुपस्थित होने की स्थिति में कमरा नंबर 706 में एआरओ नामांकन पत्र लेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 जून, 2022 को होगी. अभ्यर्थी 3 जून, 2022 तक नाम वापस ले सकेंगे. आवश्यक होने पर मतदान 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक (Voting for Rajyasabha election on 10th June) होगा. मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी. चुनाव प्रक्रिया 13 जून, को सम्पन्न होगी.