ETV Bharat / city

चुनाव: पहले चरण में 1003 ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नामांकन पत्र

प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र शनिवार से भरे जाएंगे. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1003 पंचायतों और 1355 वार्ड पंचों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. जानिए किस तरह से रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम...

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:28 PM IST

Gram Panchayat Election Latest News,  First phase gram panchayat election in Rajasthan
ग्राम पंचायत चुनाव

जयपुर. प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र शनिवार से भरे जाएंगे. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1003 पंचायतों और 9355 वार्ड पंचों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इस दौरान निर्वाचन आयोग ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के निर्देशों की पालना के निर्देश दिए हैं.

आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को नाम वापसी के समय के बाद कर दी जाएगी.

ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नामांकन पत्र

पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

राजपुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 28 सितंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. सचिव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुत करने के समय केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरन मास्क लगाना ना भूलें. दो गज की दूरी रखें और समूह या झुंड में भी नहीं रहें.

इस तरह से रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

  • 19 सितंबर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे.
  • 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सुबह 10 बजे से 3 बजे तक.
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे.
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन.
  • 27 सितंबर को मतदान दलों का प्रस्थान.
  • 28 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से सायं 5:30 तक मतदान होगा.
  • 28 सितंबर को मतदान समय समाप्त होने के बाद मतगणना.
  • 29 सितंबर को उपसरपंच के चुनाव.

बता दें कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आयोग की ओर से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटा कर 900 रखा गया है. इसके साथ मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई. कोविड को देखते हुए आयोग ने मतदान के समय मे भी एक घंटे की वृद्धि कर दी है. वैसे चुनाव 8 बजे से 5 बजे तक होता था, लेकिन इस बार एक घंटा बढ़ाया गया है.

जयपुर. प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र शनिवार से भरे जाएंगे. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1003 पंचायतों और 9355 वार्ड पंचों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इस दौरान निर्वाचन आयोग ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के निर्देशों की पालना के निर्देश दिए हैं.

आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को नाम वापसी के समय के बाद कर दी जाएगी.

ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को भरे जाएंगे नामांकन पत्र

पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

राजपुरोहित ने बताया कि 27 सितंबर तक मतदान दल निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे और 28 सितंबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. सचिव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों के प्रस्तुत करने के समय केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरन मास्क लगाना ना भूलें. दो गज की दूरी रखें और समूह या झुंड में भी नहीं रहें.

इस तरह से रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

  • 19 सितंबर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे.
  • 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सुबह 10 बजे से 3 बजे तक.
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे.
  • 20 सितंबर को ही 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन.
  • 27 सितंबर को मतदान दलों का प्रस्थान.
  • 28 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से सायं 5:30 तक मतदान होगा.
  • 28 सितंबर को मतदान समय समाप्त होने के बाद मतगणना.
  • 29 सितंबर को उपसरपंच के चुनाव.

बता दें कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आयोग की ओर से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटा कर 900 रखा गया है. इसके साथ मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई. कोविड को देखते हुए आयोग ने मतदान के समय मे भी एक घंटे की वृद्धि कर दी है. वैसे चुनाव 8 बजे से 5 बजे तक होता था, लेकिन इस बार एक घंटा बढ़ाया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.