ETV Bharat / city

नामांकन पत्र भरने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो सकता है खारिज... - चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा

राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार संबंधित सभी दस्तावेज लगाएं. किसी भी जरूरी दस्तावेज की कमी से नामांकन पत्र निरस्त भी किया जा सकता है. आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में नामांकन पत्र भरने का कार्य जारी है.

rajasthan election commission
नामांकन पत्र भरने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:55 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:40 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार संबंधित सभी दस्तावेज लगाएं. किसी भी जरूरी दस्तावेज की कमी से नामांकन पत्र निरस्त भी किया जा सकता है. आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में नामांकन पत्र भरने का कार्य जारी है. नामांकन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों के साथ कुछ दस्तावेज लगाने अनिवार्य होंगे. सबसे पहले प्रार्थी की उम्र संवीक्षा तिथि को 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी है. आवेदक प्ररूप-3 की सभी प्रविष्टियां जरूर भरें, कोई भी कॉलम रिक्त नहीं हो. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में दोष सिद्धी और विचाराधीन आपराधिक मुकदमों संबंधी सूचना. संतानों की सूचना और घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय और खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में जानकारी देना जरूरी होगा. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी संबंधित जाति का राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी लगाएं.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ 50 रुपए के नॉन न्यायिक स्टाम्प पेपर पर उपबन्ध-प्रथम शपथ पत्र देना होगा. यह उपबन्ध अभ्यर्थी की योग्यता या अयोग्यता निर्धारण के लिए नहीं है, लेकिन इसे प्रस्तुत नहीं करने के बाद भी किसी रिक्त कॉलम की पूर्ति नहीं करने पर नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार करने योग्य होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र एवं इसके साथ संलग्न किए जाने वाले घोषणा/शपथ पत्रों के किसी भी कॉलम को रिक्त नहीं छोड़ा जाएगा. कॉलम के रिक्त होने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इस आशय का एक मीमो संबंधित अभ्यर्थी को दिया जाएगा. पूर्व के प्रस्तुत शपथ पत्र में संशोधन विधि पूर्ण नहीं होगा. अतः आक्षेप की पूर्ति के लिए नया शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.

मीमो की प्राप्ति के बाद भी अभ्यर्थी की ओर से घोषणा पत्र के रिक्त कॉलम की पूर्ति नहीं की जाती है या जहां नया शपथ-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है, वहां सभी दृष्टिकोण से पूर्ण एक नया शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उसका नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार करने योग्य होगा. मेहरा ने बताया कि इसके अलावा सांख्यिकी सूचना का फॉर्म लिया जाना आवश्यक है, लेकिन इसे प्रस्तुत नहीं करने अथवा रिक्त रखे जाने की स्थिति में नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम के सदस्य के लिए 6000 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार की स्थिति में 3000 रुपए अमानत राशि जमा करानी होगी. इसी तरह नगर परिषद सदस्य के लिए 4000 और 2000 और नगर पालिका सदस्य के लिए 2000 और 1000 रुपए की अमानत राशि जमा करानी होगी.

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने की खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा, अवैध खनन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

यदि अभ्यर्थी पर संबंधित नगरीय निकाय की राशि 2 वर्ष से अधिक समय से बकाया हो और उस राशि की वसूली के लिए कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई हो, तो उसे उक्त राशि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से पूर्व जमा कराने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. शेष अभ्यर्थियों के लिए नो-ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है. मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं. दूसरे दिन मंगलवार को 211 उम्मीदवारों ने 258 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार संबंधित सभी दस्तावेज लगाएं. किसी भी जरूरी दस्तावेज की कमी से नामांकन पत्र निरस्त भी किया जा सकता है. आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में नामांकन पत्र भरने का कार्य जारी है. नामांकन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों के साथ कुछ दस्तावेज लगाने अनिवार्य होंगे. सबसे पहले प्रार्थी की उम्र संवीक्षा तिथि को 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी है. आवेदक प्ररूप-3 की सभी प्रविष्टियां जरूर भरें, कोई भी कॉलम रिक्त नहीं हो. उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र में दोष सिद्धी और विचाराधीन आपराधिक मुकदमों संबंधी सूचना. संतानों की सूचना और घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय और खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में जानकारी देना जरूरी होगा. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी संबंधित जाति का राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी लगाएं.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ 50 रुपए के नॉन न्यायिक स्टाम्प पेपर पर उपबन्ध-प्रथम शपथ पत्र देना होगा. यह उपबन्ध अभ्यर्थी की योग्यता या अयोग्यता निर्धारण के लिए नहीं है, लेकिन इसे प्रस्तुत नहीं करने के बाद भी किसी रिक्त कॉलम की पूर्ति नहीं करने पर नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार करने योग्य होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र एवं इसके साथ संलग्न किए जाने वाले घोषणा/शपथ पत्रों के किसी भी कॉलम को रिक्त नहीं छोड़ा जाएगा. कॉलम के रिक्त होने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इस आशय का एक मीमो संबंधित अभ्यर्थी को दिया जाएगा. पूर्व के प्रस्तुत शपथ पत्र में संशोधन विधि पूर्ण नहीं होगा. अतः आक्षेप की पूर्ति के लिए नया शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.

मीमो की प्राप्ति के बाद भी अभ्यर्थी की ओर से घोषणा पत्र के रिक्त कॉलम की पूर्ति नहीं की जाती है या जहां नया शपथ-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है, वहां सभी दृष्टिकोण से पूर्ण एक नया शपथ-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उसका नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार करने योग्य होगा. मेहरा ने बताया कि इसके अलावा सांख्यिकी सूचना का फॉर्म लिया जाना आवश्यक है, लेकिन इसे प्रस्तुत नहीं करने अथवा रिक्त रखे जाने की स्थिति में नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम के सदस्य के लिए 6000 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार की स्थिति में 3000 रुपए अमानत राशि जमा करानी होगी. इसी तरह नगर परिषद सदस्य के लिए 4000 और 2000 और नगर पालिका सदस्य के लिए 2000 और 1000 रुपए की अमानत राशि जमा करानी होगी.

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने की खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा, अवैध खनन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

यदि अभ्यर्थी पर संबंधित नगरीय निकाय की राशि 2 वर्ष से अधिक समय से बकाया हो और उस राशि की वसूली के लिए कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई हो, तो उसे उक्त राशि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से पूर्व जमा कराने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. शेष अभ्यर्थियों के लिए नो-ड्यूज प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है. मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं. दूसरे दिन मंगलवार को 211 उम्मीदवारों ने 258 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.