जयपुर. राजधानी के जेएलएन मार्ग पर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बाहर प्रस्तावित अंडरपास बनने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे. इस संबंध में जेडीए बीसलपुर पाइप लाइन और अन्य तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर फिलहाल इसके लागत लाभ विश्लेषण का मूल्यांकन करा रहा है.
बता दें कि बीते साल एसएमएस अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के बीच बने अंडरपास के उद्घाटन के दौरान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज और एसएमएस अस्पताल को जोड़ने के लिए अंडर पास या ओवरब्रिज बनाने का सुझाव आया था. इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के पास कई बार इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को लेकर फाइल चली. फिलहाल, जेएलएन मार्ग पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज और राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर अंडरपास या ओवरब्रिज बनने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है.
इस संबंध में हाल ही में हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में भी चर्चा की गई. वहीं जेडीसी टी. रविकांत ने फिलहाल कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले से बने अंडरपास या ओवर ब्रिज भी इस्तेमाल नहीं हो रहे.
उन्होंने कहा कि जेएलएन मार्ग के नीचे बीसलपुर की पाइप लाइन गुजर रही है. इसके अलावा कुछ तकनीकी समस्या भी है, जिसे कई बार दिखाया जा चुका है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने कहा कि फिर भी इसके फायदे और खर्च को एग्जामिन कराया जा रहा है. उसके बाद फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
बता दें कि यदि जेएलएन मार्ग पर अंडरपास बनता है, तो उसे करीब तीन मंजिल नीचे बनाना होगा. ऐसे में जेडीए के सामने बड़ी समस्या इतनी गहराई में अंडरपास का निर्माण करने की है और उसके बाद इसकी पूरी उपयोगिता पर भी संशय बना हुआ है, जिसका मूल्यांकन कराया जा रहा है.