ETV Bharat / city

जयपुर : अब नहीं काटने होंगे RTO, DTO कार्यालय के चक्कर, अधिकतर कार्य होंगे ऑनलाइन - आरटीओ ऑफिस में दलालों से छुटकारा

परिवहन विभाग जनता से जुड़ा हुआ एक बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है. आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय लगातार नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है. अब आरटीओ ऑफिस में दलालों से छुटकारा दिलाने के लिए मंत्रालय नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अब RTO कार्यालय के अधिक से अधिक कार्य ऑनलाइन होंगे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
अब नही काटने होंगे RTO, DTO कार्यालय के चक्कर
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 1:18 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में आमजन अपने काम कराने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आमजन कम से कम परिवहन विभाग के कार्यालय में पहुंचे, इसको लेकर भी केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय लगातार नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि परिवहन आयुक्त रवि जैन भी लगातार परिवहन विभाग में आईटी के नए नवाचार अपना रहे हैं. इसके अंतर्गत टैक्स, फिटनेस संबंधित सभी कार्य को ऑनलाइन करने की कवायद भी परिवहन विभाग की ओर से की जा रही है.

अब नहीं काटने होंगे RTO, DTO कार्यालय के चक्कर...

इस नई व्यवस्था के तहत अब RTO कार्यालय के अधिक से अधिक कार्य ऑनलाइन होंगे. इस संबंध में मंत्रालय ने 3 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी करके सभी प्रदेश के परिवहन आयुक्त को यह व्यवस्था लागू करने की आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. नोटिफिकेशन के बाद एनआईसी ने मंत्रालय के सॉफ्टवेयर को अपडेट भी कर दिया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के आदेश के बाद आरटीओ डीटीओ ऑफिस के 10 से अधिक काम अब घर बैठे ऑनलाइन भी हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: आढ़त कटौती के विरोध में प्रदेश भर की मंडियां रही बंद, मुहाना मंडी में 15 से 20 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित

वहीं, परिवहन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूअल, ऐड्रेस चेंज ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस, एनओसी, डुप्लीकेट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन की ओनरशिप बदलवाने, इंटरनेशनल लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग सेंटर पर अपॉइंटमेंट, चालान का भुगतान, टैक्स, डुप्लीकेट आरसी, सहित कई ऐसे कार्य हैं जो अब ऑनलाइन ही हो सकेंगे. इसलिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना भी होगा.

इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिंक पर ऑप्शन चुनना होगा और यहां पर व्यक्ति को संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे, साथ ही ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. उसके बाद यह सभी कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे और परिवहन विभाग के अंतर्गत लोगों की भीड़ जो लगी रहती थी वह भी अब खत्म हो जाएगी. इस सुविधा से आमजन को दलालों से छुटकारा भी मिलेगा, साथ ही घर बैठे ही अपने कार्य करवा सकेंगे.

जयपुर. परिवहन विभाग में आमजन अपने काम कराने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आमजन कम से कम परिवहन विभाग के कार्यालय में पहुंचे, इसको लेकर भी केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय लगातार नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि परिवहन आयुक्त रवि जैन भी लगातार परिवहन विभाग में आईटी के नए नवाचार अपना रहे हैं. इसके अंतर्गत टैक्स, फिटनेस संबंधित सभी कार्य को ऑनलाइन करने की कवायद भी परिवहन विभाग की ओर से की जा रही है.

अब नहीं काटने होंगे RTO, DTO कार्यालय के चक्कर...

इस नई व्यवस्था के तहत अब RTO कार्यालय के अधिक से अधिक कार्य ऑनलाइन होंगे. इस संबंध में मंत्रालय ने 3 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी करके सभी प्रदेश के परिवहन आयुक्त को यह व्यवस्था लागू करने की आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. नोटिफिकेशन के बाद एनआईसी ने मंत्रालय के सॉफ्टवेयर को अपडेट भी कर दिया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के आदेश के बाद आरटीओ डीटीओ ऑफिस के 10 से अधिक काम अब घर बैठे ऑनलाइन भी हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: आढ़त कटौती के विरोध में प्रदेश भर की मंडियां रही बंद, मुहाना मंडी में 15 से 20 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित

वहीं, परिवहन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यूअल, ऐड्रेस चेंज ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस, एनओसी, डुप्लीकेट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन की ओनरशिप बदलवाने, इंटरनेशनल लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग सेंटर पर अपॉइंटमेंट, चालान का भुगतान, टैक्स, डुप्लीकेट आरसी, सहित कई ऐसे कार्य हैं जो अब ऑनलाइन ही हो सकेंगे. इसलिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना भी होगा.

इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिंक पर ऑप्शन चुनना होगा और यहां पर व्यक्ति को संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे, साथ ही ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. उसके बाद यह सभी कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे और परिवहन विभाग के अंतर्गत लोगों की भीड़ जो लगी रहती थी वह भी अब खत्म हो जाएगी. इस सुविधा से आमजन को दलालों से छुटकारा भी मिलेगा, साथ ही घर बैठे ही अपने कार्य करवा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.