जयपुर. उदयपुर के प्रसिद्ध एकलिंग मंदिर के पास पवित्र सरोवर में मछली पकड़ने का ठेका सरकार की ओर से नहीं होगा. इसका ऐलान राजस्थान विधानसभा में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने किया है. प्रश्नकाल में विधायक धर्म नारायण जोशी के द्वारा लगाए गए एक सवाल के दौरान इसकी मांग की गई, जिस पर सदन में ही मंत्री ने यह घोषणा की.
धर्म नारायण जोशी ने कहा था कि एकलिंग जी का ये मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है और यहां पर कई लोग अस्थि विसर्जन करने भी आते हैं. ऐसे में इस पवित्र केंद्र में महज 11 हजार के खातिर सालाना मछली पकड़ने का ठेका दिया जाता है, जबकि यहां की यूआईटी अपने आप में काफी मजबूत है.
पढ़ें- बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री गहलोत और यूडीएच मंत्री धारीवाल
तब मंत्री ने कहा कि यदि 11 हजार सालाना ही ये ठेका होता है तो फिर अगली बार से ठेका नहीं होगा, इसका एलान मैं करता हूं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एक पूरक प्रश्न किया जिसका मंत्री ने सदन में सकारात्मक आश्वासन देते हुए जवाब दिया.