ETV Bharat / city

भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं...वसुंधरा जी से हम सब जुड़े हैं : राजेंद्र राठौड़

प्रदेश भाजपा में चल रही सियासी खींचतान के बीच वसुंधरा राजे समर्थक अब अगले चुनावों से पहले वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए सार्वजनिक रूप से बयान भी जारी किए जा रहे हैं, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ कहते हैं कि भाजपा में कोई गुट नहीं है.

rajendra rathore on vasundhara raje
भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:15 PM IST

जयपुर. राजस्धानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि हम सब वसुंधरा राजे जी से जुड़े हुए हैं. वसुंधरा जी दो बार मुख्यमंत्री रही हैं और हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता भी हैं. हालांकि, राठौड़ ने यह भी कहा कि गुटबाजी की आड़ में हम राजनीतिक तौर पर कोई गलत विश्लेषण करें, यह भी उचित नहीं है.

भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं...

राठौड़ ने कहा कि मैं कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में ना तो कोई ग्रुप है, ना था और ना रहेगा, केवल कमल का फूल ही हमारा गुट है और विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा ने वसुंधरा राजे से जुड़े नेताओं का एक गुट लगातार बयानबाजी कर वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता बता कर अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग कर रहा है.

पढ़ें : भाजपा विधायकों के 'लेटर बम' पर बोले राठौड़, 'पार्टी की राजनीतिक संस्कृति से परे है ये मामला, कोर कमेटी में करेंगे चर्चा'

खास तौर पर कोटा से जुड़े भाजपा के नेताओं ने इस मामले में पिछले दिनों बैठक भी की थी. वहीं, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने तो सार्वजनिक तौर पर मीडिया में बयान भी दिया था.

जयपुर. राजस्धानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि हम सब वसुंधरा राजे जी से जुड़े हुए हैं. वसुंधरा जी दो बार मुख्यमंत्री रही हैं और हमारी पार्टी की वरिष्ठ नेता भी हैं. हालांकि, राठौड़ ने यह भी कहा कि गुटबाजी की आड़ में हम राजनीतिक तौर पर कोई गलत विश्लेषण करें, यह भी उचित नहीं है.

भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं...

राठौड़ ने कहा कि मैं कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में ना तो कोई ग्रुप है, ना था और ना रहेगा, केवल कमल का फूल ही हमारा गुट है और विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं. गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा ने वसुंधरा राजे से जुड़े नेताओं का एक गुट लगातार बयानबाजी कर वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता बता कर अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग कर रहा है.

पढ़ें : भाजपा विधायकों के 'लेटर बम' पर बोले राठौड़, 'पार्टी की राजनीतिक संस्कृति से परे है ये मामला, कोर कमेटी में करेंगे चर्चा'

खास तौर पर कोटा से जुड़े भाजपा के नेताओं ने इस मामले में पिछले दिनों बैठक भी की थी. वहीं, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने तो सार्वजनिक तौर पर मीडिया में बयान भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.