ETV Bharat / city

शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों की रोशनी को ताकता है जयपुर का चांदपोल बाजार - चांदपोल बाजार लाइट का अभाव

त्योहारी सीजन से पहले जयपुर के प्रमुख बाजारों में शामिल चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का जमीनी काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन पूरे बाजार में अभी भी बरामदों, बिजली के खंभे, डिवाइडर का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई का काम होना बाकी है. आलम ये है कि शाम ढलने के साथ ही बाजार में होने वाले अंधेरे को लेकर अब व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान होने लगे हैं.

jaipur news, Chandpole market, festival season
शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों की रोशनी को ताकता है चांदपोल बाजार
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:17 AM IST

जयपुर. जिस बाजार की रोशनी से पर्यटक और खरीददार आकर्षित हुआ करते थे. वह बाजार आज शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों में होने वाली रोशनी की ओर ताकने लगता है .हम बात कर रहे हैं जयपुर के प्रसिद्ध चांदपोल बाजार की, जहां देशी विदेशी पर्यटकों का खरीदारी के लिए जमावड़ा लगा रहता है. बीते दिनों यहां स्मार्ट रोड का जमीनी काम पूरा हुआ, लेकिन अब तक भी यहां रोड लाइट नहीं लगाई गई है. त्योहारी सीजन होने के चलते अब यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों की रोशनी को ताकता है चांदपोल बाजार

इस संबंध में चांदपोल के व्यापरियों की माने तो दीपावली व्यापार का बड़ा सीजन होता है. इसी दौरान सबसे ज्यादा बिक्री होती है. पर्यटक भी इसी दौरान बाजारों में सबसे बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन रोड लाइट नहीं होने की वजह से ग्राहक इस बाजार में आने पर खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा कि पहले स्मार्ट रोड के काम और कोरोना की महामारी की वजह से व्यापार ठप रहा है. हालांकि स्मार्ट सिटी में त्योहारी सीजन से पहले दोनों तरफ का रास्ता जरूर शुरू किया है, लेकिन यहां अब रोड लाइट का काम भी जल्द कराया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में मुस्लिम मेयर की पैरवी को लेकर वकील और बार संघों के अध्यक्ष आमने-सामने

वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल बाजार में मीडियन बनाने का काम चल रहा है और जहां तक रोड लाइट की बात है वो दीपावली तक लगा दी जाएंगी. इसके बाद आगामी एक महीने के अंदर वाईफाई और सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का काम भी कर लिया जाएगा. बता दें कि परकोटे के 9 बाजारों में बनने वाली स्मार्ट रोड का काम सात बाजारों में नहीं होगा. बीते दिनों स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में स्मार्ट रोड के कार्य और उपयोगिता पर चर्चा की गई है और अब इस प्रोजेक्ट को ड्रॉप करते हुए, पब्लिक डिमांड के दूसरे प्रोजेक्ट्स में इस पैसे को लगाया जाएगा.

जयपुर. जिस बाजार की रोशनी से पर्यटक और खरीददार आकर्षित हुआ करते थे. वह बाजार आज शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों में होने वाली रोशनी की ओर ताकने लगता है .हम बात कर रहे हैं जयपुर के प्रसिद्ध चांदपोल बाजार की, जहां देशी विदेशी पर्यटकों का खरीदारी के लिए जमावड़ा लगा रहता है. बीते दिनों यहां स्मार्ट रोड का जमीनी काम पूरा हुआ, लेकिन अब तक भी यहां रोड लाइट नहीं लगाई गई है. त्योहारी सीजन होने के चलते अब यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शाम ढलने के साथ ही दूसरे बाजारों की रोशनी को ताकता है चांदपोल बाजार

इस संबंध में चांदपोल के व्यापरियों की माने तो दीपावली व्यापार का बड़ा सीजन होता है. इसी दौरान सबसे ज्यादा बिक्री होती है. पर्यटक भी इसी दौरान बाजारों में सबसे बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन रोड लाइट नहीं होने की वजह से ग्राहक इस बाजार में आने पर खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा कि पहले स्मार्ट रोड के काम और कोरोना की महामारी की वजह से व्यापार ठप रहा है. हालांकि स्मार्ट सिटी में त्योहारी सीजन से पहले दोनों तरफ का रास्ता जरूर शुरू किया है, लेकिन यहां अब रोड लाइट का काम भी जल्द कराया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- जयपुर में मुस्लिम मेयर की पैरवी को लेकर वकील और बार संघों के अध्यक्ष आमने-सामने

वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोकबंधु ने बताया कि चांदपोल बाजार में मीडियन बनाने का काम चल रहा है और जहां तक रोड लाइट की बात है वो दीपावली तक लगा दी जाएंगी. इसके बाद आगामी एक महीने के अंदर वाईफाई और सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का काम भी कर लिया जाएगा. बता दें कि परकोटे के 9 बाजारों में बनने वाली स्मार्ट रोड का काम सात बाजारों में नहीं होगा. बीते दिनों स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में स्मार्ट रोड के कार्य और उपयोगिता पर चर्चा की गई है और अब इस प्रोजेक्ट को ड्रॉप करते हुए, पब्लिक डिमांड के दूसरे प्रोजेक्ट्स में इस पैसे को लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.