ETV Bharat / city

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में निर्भया स्क्वाड की अनूठी पहल - Rajasthan News

नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर निर्भया स्क्वाड द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेते हुए ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ही अर्थी सलेक्शंस के साथ मिलकर महिलाओं को एक नया प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है.

Rajasthan News,  Nirbhaya Squad unique initiative
निर्भया स्क्वाड की अनूठी पहल
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 3:39 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गठित की गई निर्भया स्क्वाड अब महिलाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनूठी पहल कर रही है. निर्भया स्क्वाड की ओर से ऐसे विभिन्न संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा जा रहा है जो किसी न किसी रूप में महिलाओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उस प्रतिभा के दम पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा सके.

निर्भया स्क्वाड की अनूठी पहल

इसी क्रम में 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर निर्भया स्क्वाड द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेते हुए ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर निर्यास कोर्ट द्वारा धरा को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया.

पढ़ें- राजस्थान में सबसे पहले इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका... जानें कैसी है तैयारी

इसके साथ ही ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जयपुर की एक कंपनी अर्थी सलेक्शंस (Earthy Selection) के साथ मिलकर नई पहल शुरू की गई. सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ही अर्थी सलेक्शंस के साथ मिलकर महिलाओं को एक नया प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है.

इसके तहत घर पर किसी भी तरह का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाने वाली महिला अपने उस प्रोडक्ट को एक नई पहचान दिला सकती है और इसके साथ ही धन अर्जित भी कर सकती है. ऐसी कोई भी महिला जो घर पर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाती है वह उस प्रोडक्ट को अर्थी सलेक्शंस की वेबसाइट www.earthyselections.com पर ऑनलाइन बेच सकती है.

इसके साथ ही महिलाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की दिशा में भी यह कदम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है ताकि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें.

पत्नी का गला घोंट कर हत्या का मामला, पुलिस अब तक नहीं जुटा पाई सुराग

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार देर रात पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर फरार हुए हत्यारे पति का पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है. हत्यारे पति की तलाश में पुलिस के अनेक टीम हत्यारे पति के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में अब तक की गई जांच में घरेलू क्लेश के चलते महिला की हत्या करने की बात उजागर हुई है. वहीं, मृतका के पीहर पक्ष द्वारा हत्यारे पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

Rajasthan News,  Nirbhaya Squad unique initiative
मानसरोवर थाना

पढ़ें- कृषि कानून के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं का 'हल्लाबोल', सांसद भागीरथ चौधरी के घर पर चस्पा किया ज्ञापन

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात मानसरोवर थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में मधु शर्मा नामक महिला की उसके पति कैलाश शर्मा द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैलाश शर्मा मौके से फरार हो गया.

मृतका और उसके पति के बीच में काफी लंबे समय से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और वारदात से पहले भी दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ था. घरेलू क्लेश के चलते ही कैलाश शर्मा ने अपनी पत्नी मधु शर्मा का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को फर्श पर पटक कर मौके से फरार हो गया. पुलिस पड़ताल में मृतका और उसके पति द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों से भी झगड़ा करने की बात उजागर हुई है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गठित की गई निर्भया स्क्वाड अब महिलाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनूठी पहल कर रही है. निर्भया स्क्वाड की ओर से ऐसे विभिन्न संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा जा रहा है जो किसी न किसी रूप में महिलाओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उस प्रतिभा के दम पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा सके.

निर्भया स्क्वाड की अनूठी पहल

इसी क्रम में 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर निर्भया स्क्वाड द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेते हुए ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे पर निर्यास कोर्ट द्वारा धरा को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया.

पढ़ें- राजस्थान में सबसे पहले इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका... जानें कैसी है तैयारी

इसके साथ ही ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जयपुर की एक कंपनी अर्थी सलेक्शंस (Earthy Selection) के साथ मिलकर नई पहल शुरू की गई. सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ही अर्थी सलेक्शंस के साथ मिलकर महिलाओं को एक नया प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है.

इसके तहत घर पर किसी भी तरह का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाने वाली महिला अपने उस प्रोडक्ट को एक नई पहचान दिला सकती है और इसके साथ ही धन अर्जित भी कर सकती है. ऐसी कोई भी महिला जो घर पर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बनाती है वह उस प्रोडक्ट को अर्थी सलेक्शंस की वेबसाइट www.earthyselections.com पर ऑनलाइन बेच सकती है.

इसके साथ ही महिलाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की दिशा में भी यह कदम काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है ताकि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें.

पत्नी का गला घोंट कर हत्या का मामला, पुलिस अब तक नहीं जुटा पाई सुराग

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार देर रात पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर फरार हुए हत्यारे पति का पुलिस अब तक कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है. हत्यारे पति की तलाश में पुलिस के अनेक टीम हत्यारे पति के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पुलिस द्वारा इस पूरे प्रकरण में अब तक की गई जांच में घरेलू क्लेश के चलते महिला की हत्या करने की बात उजागर हुई है. वहीं, मृतका के पीहर पक्ष द्वारा हत्यारे पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया गया है.

Rajasthan News,  Nirbhaya Squad unique initiative
मानसरोवर थाना

पढ़ें- कृषि कानून के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं का 'हल्लाबोल', सांसद भागीरथ चौधरी के घर पर चस्पा किया ज्ञापन

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात मानसरोवर थाना इलाके के सुमेर नगर विस्तार में मधु शर्मा नामक महिला की उसके पति कैलाश शर्मा द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैलाश शर्मा मौके से फरार हो गया.

मृतका और उसके पति के बीच में काफी लंबे समय से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और वारदात से पहले भी दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ था. घरेलू क्लेश के चलते ही कैलाश शर्मा ने अपनी पत्नी मधु शर्मा का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को फर्श पर पटक कर मौके से फरार हो गया. पुलिस पड़ताल में मृतका और उसके पति द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों से भी झगड़ा करने की बात उजागर हुई है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.