जयपुर. राजस्थान में इस बार दिवाली पर पटाखों पर बैन है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुरवासियों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया. निर्भया स्क्वॉड ने बड़ी चौपड़ पर प्रदूषण मुक्त ग्रीन दिवाली मनाकर आम लोगों को भी ग्रीन दिवाली मनाने के लिए जागरूक किया.
पढे़ं: जैसलमेर: कोरोना महामारी के चलते दिवाली के मौके पर भी बाजारों में छाई है मंदी
निर्भया टीम ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को ग्रीन दिवाली के लिए जागरूक किया. महिला पुलिसकर्मियों ने स्लोगन्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. टीम ने पटाखे सेहत के लिए सही नहीं हैं, विद्युत बल्बों की जगह दीप जलाएं और दिवाली मनाएं, दिवाली का जश्न मनाए और पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं, पटाखा लेना बंद करो प्रदूषण को कम करो, जब दीयो से हो सकता है उजाला तो क्यों ले हम पटाखे का सहारा, आओ हम सब मिलकर वातावरण को बचाएं जैसे विभिन्न संदेश लोगों तक पहुंचाए.
एडिशनल डीसीपी एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है. इस अवसर पर कोरोना के दौर में सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएं और ग्रीन दिवाली मनाएं. साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए लोगों से अपील की.
दिवाली के दिन बाल दिवस भी है. जिसको लेकर मीणा ने कहा कि सभी बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लें. महिला पुलिसकर्मियों ने शुभ दिवाली की रंगोली बनाकर विंटेज कारों में सवार होकर लोगों को जागरूक किया.