जयपुर. महापौर पद के प्रबल दावेदार होने के बावजूद शील धाबाई का जब महापौर प्रत्याशी पद पर से नाम काटा गया तो नाराज धाबाई प्रशिक्षण कैंप में भी नहीं गईं, लेकिन चुनाव के दिन नाराजगी छोड़कर वह महापौर प्रत्याशी सौम्या गुर्जर के पक्ष में मतदान करने निगम मुख्यालय जरूर पहुंचीं. शील धाबाई के अनुसार पार्टी को लेकर अब उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है और वे अपने अनुभव शेयर करते हुए बीजेपी बोर्ड और महापौर के साथ मिलकर जयपुर शहर के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाएंगी.
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर चुनाव मैदान में ताल ठोककर जीतने वाली स्वाति परनामी और रणवीर सिंह सहित अन्य नौ निर्दलीय पार्षदों ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. स्वाति परनामी और रणवीर सिंह के अनुसार वे बीजेपी के थे और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि परिवार में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मतभेद नहीं और जो गिले-शिकवे थे. वे सब दूर हो गए हैं और हम पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के साथ काम करेंगे.
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इन्हें समिति चेयरमैन पद को लेकर कोई आश्वासन दिया गया है तो उन्होंने इससे साफ तौर पर इनकार किया और कहा वे बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए हैं और अब पार्टी के साथ ही मिलकर ही काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 की ली समीक्षा बैठक, कहा- कोरोना संक्रमण को लेकर कोई कोताही नहीं बरतें
बीजेपी के पक्ष में निर्दलीय पार्षदों ने किया वोट...
बीजेपी महापौर प्रत्याशी सौम्या गुर्जर के पक्ष में वोट देने वाले निर्दलीय बीजेपी समर्थित पार्षदों में स्वाति परनामी, गजेंद्र सिंह, रणवीर सिंह राजावत, राधेश्याम रेगर, इंद्र प्रकाश धाबाई, कमलेश यादव और विकास बारेठ सहित नौ निर्दलीय पार्षद शामिल रहे.