ETV Bharat / city

Reality Check: जयपुर में नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना...पुलिस दिखी मुस्तैद - corona update in rajasthan

जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए जयपुर समेत आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. यहां रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू, Night curfew in Jaipur
जयपुर में नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों देखते हुए जयपुर समेत आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू

इस नाइट कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, मेडिकल समेत अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही आवागमन कर सकेंगे. राजस्थान के 8 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. जयपुर शहर में पुलिस सख्ती से रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना करवाती हुई नजर आई.

पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

जयपुर शहर में शाम 7:00 बजे ही पुलिस ने बाजारों को बंद करवा दिया. शहर के सभी थाना इलाकों में पुलिस शाम 7:00 बजे ही व्यापारियों और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए अपील करती नजर आई. पुलिस की अपील के बाद भी कई जगह पर दुकाने बंद नहीं हुई तो पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू किया. पुलिस की सख्ती से राजधानी जयपुर के बाजार 8 बजे तक बंद करवा दिए गए.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू, Night curfew in Jaipur
नाइट कर्फ्यू में बाजार बंद

8 बजे बाद जयपुर शहर में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. परकोटा क्षेत्र की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद दिखाई दिए. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी और जवान इलाके में गश्त करते रहे. बाहर घूमने वाले लोगों से भी अपने घरों में रहने की अपील की गई. इसके साथ ही पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों से भी मास्क पहनने की अपील की और बिना मास्क पहने मिलने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई. हालांकि जयपुर के मानसरोवर समेत कई इलाकों में 8:30 बजे तक बाजार खुले रहे. इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाकर बाजारों को बंद करवाया.

वहीं जयपुर शहरवासी लोगों ने कहा कि सरकार को भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे की मंडी और सकड़े बाजारों में सख्ती दिखानी चाहिए. केवल रात्रिकालीन कर्फ्यू ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय नहीं हो सकता. रात को तो वैसे भी सर्दी के समय लोग बाहर कम निकलते हैं. दिन में ही ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है. वहीं व्यापारियों ने कहा कि शाम 7:00 बजे ही बाजार बंद करवा दिए.

ऐसे में व्यापारियों को भी लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. अभी सीजन शादी विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में व्यापार भी प्रभावित होगा. वहीं कई व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने जो कदम उठाया वह सही है, लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि कर्फ्यू का असर कितना होगा यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू, Night curfew in Jaipur
नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस तैनात

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में रविवार को कोरोना ने रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में 3260 मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 603 केस जयपुर में सामने आए है. जोधपुर में 414, अजमेर में 210, अलवर में 271 और कोटा में 240 केस सामने आए है. राजस्थान में कोविड एक्टिव केस संख्या 23 हजार 190 हो गई है. अब तक कुल 2लाख 46 हजार 936 मरीज पॉजिटिव हुए हैं. जिनमें से 2 लाख 18 हजार 583 कोरोना मरीज रिकवर हो गए हैं. रविवार को कोरोना से 17 मौत दर्ज की गई है और अब तक कुल 2163 मौतें हो चुकी हैं. सर्दी को देखते हुए आने वाले दिनों में भी कोरोना संक्रमण गंभीर स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मास्क नहीं पहने पर अब जुर्माना 500 रुपये कर दिया गया है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों में लगातार वृद्धि को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों देखते हुए जयपुर समेत आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू

इस नाइट कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, मेडिकल समेत अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही आवागमन कर सकेंगे. राजस्थान के 8 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. जयपुर शहर में पुलिस सख्ती से रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना करवाती हुई नजर आई.

पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

जयपुर शहर में शाम 7:00 बजे ही पुलिस ने बाजारों को बंद करवा दिया. शहर के सभी थाना इलाकों में पुलिस शाम 7:00 बजे ही व्यापारियों और दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए अपील करती नजर आई. पुलिस की अपील के बाद भी कई जगह पर दुकाने बंद नहीं हुई तो पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू किया. पुलिस की सख्ती से राजधानी जयपुर के बाजार 8 बजे तक बंद करवा दिए गए.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू, Night curfew in Jaipur
नाइट कर्फ्यू में बाजार बंद

8 बजे बाद जयपुर शहर में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. परकोटा क्षेत्र की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद दिखाई दिए. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी और जवान इलाके में गश्त करते रहे. बाहर घूमने वाले लोगों से भी अपने घरों में रहने की अपील की गई. इसके साथ ही पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों से भी मास्क पहनने की अपील की और बिना मास्क पहने मिलने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई. हालांकि जयपुर के मानसरोवर समेत कई इलाकों में 8:30 बजे तक बाजार खुले रहे. इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाकर बाजारों को बंद करवाया.

वहीं जयपुर शहरवासी लोगों ने कहा कि सरकार को भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे की मंडी और सकड़े बाजारों में सख्ती दिखानी चाहिए. केवल रात्रिकालीन कर्फ्यू ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय नहीं हो सकता. रात को तो वैसे भी सर्दी के समय लोग बाहर कम निकलते हैं. दिन में ही ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है. वहीं व्यापारियों ने कहा कि शाम 7:00 बजे ही बाजार बंद करवा दिए.

ऐसे में व्यापारियों को भी लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. अभी सीजन शादी विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में व्यापार भी प्रभावित होगा. वहीं कई व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने जो कदम उठाया वह सही है, लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि कर्फ्यू का असर कितना होगा यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा.

जयपुर में नाइट कर्फ्यू, Night curfew in Jaipur
नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस तैनात

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में रविवार को कोरोना ने रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में 3260 मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 603 केस जयपुर में सामने आए है. जोधपुर में 414, अजमेर में 210, अलवर में 271 और कोटा में 240 केस सामने आए है. राजस्थान में कोविड एक्टिव केस संख्या 23 हजार 190 हो गई है. अब तक कुल 2लाख 46 हजार 936 मरीज पॉजिटिव हुए हैं. जिनमें से 2 लाख 18 हजार 583 कोरोना मरीज रिकवर हो गए हैं. रविवार को कोरोना से 17 मौत दर्ज की गई है और अब तक कुल 2163 मौतें हो चुकी हैं. सर्दी को देखते हुए आने वाले दिनों में भी कोरोना संक्रमण गंभीर स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मास्क नहीं पहने पर अब जुर्माना 500 रुपये कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.