ETV Bharat / city

शाम 7:30 बजे चलेगी आखिरी मेट्रो, जेडीए के पार्क भी 8 बजे होंगे बंद - जेडीए पार्कों का समय

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश के 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. ऐसे में राजधानी जयपुर में जेडीए पार्कों का समय भी कर्फ्यू समय के अनुसार रात 8 बजे तक ही कर दिया गया है. वहीं मेट्रो ट्रेन की सेवाएं 7:30 बजे तक ही रहेंगी.

jaipur news, night curfew imposed
जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:08 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश के 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. ऐसे में राजधानी जयपुर में जेडीए पार्कों का समय भी कर्फ्यू समय के अनुसार रात 8 बजे तक ही कर दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर में संचालित मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी यात्रियों के लिए 7:30 बजे तक ही रहेंगी.

राजधानी में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि और कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन आदेशों के अनुसार, जयपुर शहर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा, जिसमें सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कांपलेक्स बंद रहेंगे. इसको दृष्टिगत रखते हुए जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक संशोधन किया है. 10 अप्रैल से मेट्रो ट्रेन का परिचालन सुबह 6:20 से शाम 7:30 तक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल पहुंचे अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात

इसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए आखिरी ट्रेन शाम 7:30 बजे और इसी तरह मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए आखिरी ट्रेन शाम 7:30 बजे चलेगी. जयपुर मेट्रो सीएमडी अजिताभ शर्मा के अनुसार मेट्रो परिचालन की ये व्यवस्था राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बनी रहेगी. इस आंशिक परिवर्तन के अलावा ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा. उन्होंने मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराए जाने की भी बात कही है.

वहीं गृह विभाग की गाइडलाइन के बाद जेडीए क्षेत्राधिकार में आने वाले पार्क अब सुबह 6 बजे खुलेंगे और रात 8 बजे बंद कर दिए जाएंगे. सेंट्रल पार्क रामनिवास बाग, जवाहर सर्किल, नेहरू बाल उद्यान, स्मृति वन, स्वर्ण जयंती पार्क, वुडलैंड पार्क इनमें शामिल हैं.

जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रदेश के 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. ऐसे में राजधानी जयपुर में जेडीए पार्कों का समय भी कर्फ्यू समय के अनुसार रात 8 बजे तक ही कर दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर में संचालित मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी यात्रियों के लिए 7:30 बजे तक ही रहेंगी.

राजधानी में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकरणों में अप्रत्याशित वृद्धि और कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन आदेशों के अनुसार, जयपुर शहर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा, जिसमें सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कांपलेक्स बंद रहेंगे. इसको दृष्टिगत रखते हुए जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक संशोधन किया है. 10 अप्रैल से मेट्रो ट्रेन का परिचालन सुबह 6:20 से शाम 7:30 तक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल पहुंचे अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात

इसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए आखिरी ट्रेन शाम 7:30 बजे और इसी तरह मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए आखिरी ट्रेन शाम 7:30 बजे चलेगी. जयपुर मेट्रो सीएमडी अजिताभ शर्मा के अनुसार मेट्रो परिचालन की ये व्यवस्था राज्य सरकार के आगामी आदेशों तक बनी रहेगी. इस आंशिक परिवर्तन के अलावा ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा. उन्होंने मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराए जाने की भी बात कही है.

वहीं गृह विभाग की गाइडलाइन के बाद जेडीए क्षेत्राधिकार में आने वाले पार्क अब सुबह 6 बजे खुलेंगे और रात 8 बजे बंद कर दिए जाएंगे. सेंट्रल पार्क रामनिवास बाग, जवाहर सर्किल, नेहरू बाल उद्यान, स्मृति वन, स्वर्ण जयंती पार्क, वुडलैंड पार्क इनमें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.