जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी महिला नकली वीजा के साथ पकड़ी गई है. नाइजीरिया मूल की महिला यात्री जब जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो इमीग्रेशन जांच में नकली वीजा होने का खुलासा (Woman with fake visa caught at Jaipur Airport) हुआ. बीती देर रात महिला यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. महिला यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-942 से आई.
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात विदेशी महिला वाया दुबई के रास्ते से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद वीजा नकली होने का खुलासा हुआ. जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन जांच के दौरान अधिकारियों को शक हुआ तो महिला के दस्तावेजों की गहनता से जांच पड़ताल की गई. महिला जयपुर किस काम के लिए आई थी और नकली वीजा कहां से बनवाया था, इसको लेकर भी अधिकारी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी के मामले भी पकड़े जा चुके हैं. पिछले दिनों विदेशी महिला ड्रग तस्करी के मामले में भी पकड़ी गई थी. महिला के पेट के अंदर से ड्रग्स के कैप्सूल बरामद हुए थे. जयपुर एयरपोर्ट पर ड्रग और गोल्ड तस्करी के मामलों को देखते हुए यात्रियों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.