जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम के इंडोर ग्राउंड में प्रो कबड्डी लीग के कुछ मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके लिए पिंक पैंथर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है. यहां पर 21 सितंबर को पिंक पैंथर्स अपना अगला मुकाबला खेलेगी. ऐसे में पिंक पैंथर्स टीम के ऑनर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी टीम से होम ग्राउंड पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. मौजूदा अंकतालिका में पिंक पैंथर्स सातवें स्थान पर है.
पिंक पैंथर्स के ऑनर अभिषेक बच्चन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन खुशी इस बात की है कि अभी हम होम ग्राउंड जयपुर पहुंच गए है. ऐसे में यहां का लोकल स्पोर्ट पिंक पैंथर्स को मिलेगा तो हम जरूर जीतेंगे. साथ ही उम्मीद है हमारी टीम फाइनल में पहुंचे और सबको खुश करे.
बता दें, कि 2 साल बाद पिंक पैंथर्स होम ग्राउंड जयपुर में अपने मुकाबले खेलने जा रही है. ऐसे में फैंस को भी मुकाबला का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, पिंक पैंथर्स अपने चार मुकाबले अपने होम ग्राउंड में खेलेगी, तो से में यह चारों मुकाबले टीम के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. जिसको लेकर टीम भी अभ्यास में खूब पसीना बहा रही है. वहीं, 21 सितंबर के बाद पिंक पेंथर्स 22 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स, 25 सितंबर को पुनेरी पलटन और 27 सितंबर को तेलुगू टाइटंस के साथ मुकाबला खेलेगी.