ETV Bharat / city

खबर का असर: प्रशासन नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में रोजी-रोटी के संकट से गुजर रहे पाक विस्थापित परिवारों की व्यथा ईटीवी भारत के जरिए उजागर होने के बाद सरकार और प्रशासन भले ही नहीं जागी हो. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि अब इन शरणार्थी परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं.

jaipur news  etv bharat news impact  news impact in jaipur
विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 4:20 PM IST

जयपुर. भाजपा विधायक और पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पाक विस्थापित शरणार्थियों को राशन देने की घोषणा करके भूलने का आरोप लगाया है. लाहोटी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं से महरूम पाक विस्थापित परिवारों को प्रदेश सरकार ने 9 अप्रैल को सूखा राशन प्रदान करने की घोषणा की थी. लेकिन वो घोषणा महज घोषणा बनकर रह गई.

विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे

लाहोटी ने कहा ये पाक विस्थापित परिवार भी इस देश का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वो अपने राजधर्म की पालना निष्पक्षता से करे. इससे पहले सोमवार को लाहोटी ने अपने संसाधनों से मानसरोवर, गोविंदपुरा और पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में रहने वाले करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों को 10 दिन का सूखे राशन के पैकेट वितरण करवाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

यह भी पढ़ेंः दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर

विधायक की ओर से राहत सामग्री मिलने के बाद इन परिवार के सदस्यों ने भी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि संकट की घड़ी में प्रदेश में रहने वाले इन पाक विस्थापित परिवारों की व्यथा को ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से उजागर किया था. उसके बाद प्रशासन तो नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि जरूर मदद के लिए आगे आए हैं.

जयपुर. भाजपा विधायक और पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पाक विस्थापित शरणार्थियों को राशन देने की घोषणा करके भूलने का आरोप लगाया है. लाहोटी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं से महरूम पाक विस्थापित परिवारों को प्रदेश सरकार ने 9 अप्रैल को सूखा राशन प्रदान करने की घोषणा की थी. लेकिन वो घोषणा महज घोषणा बनकर रह गई.

विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे

लाहोटी ने कहा ये पाक विस्थापित परिवार भी इस देश का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वो अपने राजधर्म की पालना निष्पक्षता से करे. इससे पहले सोमवार को लाहोटी ने अपने संसाधनों से मानसरोवर, गोविंदपुरा और पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में रहने वाले करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों को 10 दिन का सूखे राशन के पैकेट वितरण करवाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

यह भी पढ़ेंः दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर

विधायक की ओर से राहत सामग्री मिलने के बाद इन परिवार के सदस्यों ने भी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि संकट की घड़ी में प्रदेश में रहने वाले इन पाक विस्थापित परिवारों की व्यथा को ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुखता से उजागर किया था. उसके बाद प्रशासन तो नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि जरूर मदद के लिए आगे आए हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.