जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के सानिध्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का अभिनंदन किया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुए अभिनंद समारोह में सतीश पूनिया को फूल-मालाएं पहनाकर तलवार भेंट की गई. वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी जुबानी तीर छोड़े.
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि, मोर्चे के सभी पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी है, वो संगठन के लिए समर्पित होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं संगठन की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाएंगे. साथ ही डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में राजस्थान की गूंगी बहरी कांग्रेस सरकार को जगाएंगे.
पढ़ें- जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला
कार्यक्रम में महामंत्री महेंद्र यादव ने कहा कि, ओबीसी समाज की सभी जातियों का समावेश करेंगे. साथ ही महामंत्री रतन गाडरी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस दौरान मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश फौजदार, ओम मालव, हुकमाराम सोनी, प्रवीण यादव और प्रदेश मंत्री सुनील सैन, रामस्वरूप कुमावत सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे.