जयपुर. राजधानी में बुधवार को एक बार फिर से ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई. जहां एक कलयुगी मां एक नवजात बच्ची को सुलभ कॉम्प्लेक्स में लावारिस छोड़ कर फरार हो गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस बच्ची को संभाला. इसके बाद पुलिस बच्ची को लेकर जेके लोन अस्पताल पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया. चिकित्सकों ने बच्ची का जन्म कुछ दिन पहले ही होना बताया. वहीं बच्ची का स्वास्थ्य एकदम सही बताया जा रहा है.
ये पढ़ें: विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण का दिया गया संदेश, वन्यजीव प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि बजाज नगर थाना इलाके में स्थित लक्ष्मी मंदिर सिनेमा हॉल के पास बने सुलभ कॉम्प्लेक्स में बुधवार देर रात 9:00 बजे के करीब एक नवजात के रोने की आवाज सुन बाहर गुजर रहे कुछ राहगीर रुक गए. उन्होंने नवजात बच्ची को लावारिस पाया तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ जेके लोन अस्पताल ले गई.
फिलहाल पुलिस सुलभ कॉम्प्लेक्स के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. आखिर कौन कलयुगी मां अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह से लावारिस छोड़ कर फरार हो गई, उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बच्ची की देखभाल के इंतजाम किए जा रहे हैं.