ETV Bharat / city

Newborn Girl Found In Bag: चांदपोल चर्च के बाहर बैग में मिली 7 माह की मृत नवजात - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर में बुधवार को चांदपोल चर्च के बाहर एक बैग में नवजात (Newborn Girl Found In Bag) का शव मिलने की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही संजय सर्किल थाना पुलिस (Sanjay Circle Police Station) मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस ने नवजात की मां को ढूंढ लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Sanjay Circle Police Station
Sanjay Circle Police Station
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 1:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार को चांदपोल चर्च के बाहर एक बैग में 7 माह की मृत नवजात का शव (Newborn Girl Found In Bag) मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी. संजय सर्किल थाना पुलिस परिजनों को ढूंढते हुए जनाना अस्पताल पहुंची, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृत पैदा हुई थी नवजात बच्ची : पुलिस ने जनाना अस्पताल पहुंचकर नवजात की मां को तलाश करके बयान दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मृत नवजात की मां ने बताया कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है जो जनाना अस्पताल में आई थी. महिला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. महिला का पति कर्नाटक में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला के पति ने करीब 5 महीने पहले तलाक ले लिया था. जिसके बाद महिला को उसकी मां ने काम के सिलसिले से मौसी की लड़की के पास जयपुर भेज दिया. 22 दिसंबर को महिला के पेट में दर्द होने लगा. मौसी की लड़की महिला को साथ लेकर जनाना अस्पताल पहुंची और भर्ती करवाया. जिसके बाद महिला के मृत बच्ची पैदा हुई. डॉक्टरों ने बच्ची 7 माह की बताई, जो की मृत पैदा हुई थी.

यह भी पढ़ें - ममता शर्मसार : मां ने नवजात की हत्या कर शौचालय में फेंका शव

मृत नवजात का दाह संस्कार करने के लिए महिला की मौसेरी बहन उसको लेकर चली गई. बैग में मृत नवजात को रखकर ले गई थी. अंतिम संस्कार का सामान और माला लेने के लिए बैग को चांदपोल में एक जगह रख दिया था. सामान लेकर जब महिला वापस पहुंची तो उस जगह पर नवजात का शव नहीं मिला. इसके बाद उसने नवजात की मां को अस्पताल पहुंचकर पूरी बात बताई.

यह भी पढ़ें - Rajasthan High Court Order : कोटा में नवजात शिशुओं की मौत के कारण जानने के लिए कमेटी गठन के आदेश

अस्पताल के टेग से हुई पहचान : वहीं पुलिस के मुताबिक चांदपोल में चर्च के बाहर बैग में नवजात का शव पड़ा हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही संजय सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया. नवजात के शव को बैग में डालकर सड़क पर छोड़ा गया था. नवजात के शव पर जनाना अस्पताल का टेग लगा हुआ था. फिलहाल संजय सर्किल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी में बुधवार को चांदपोल चर्च के बाहर एक बैग में 7 माह की मृत नवजात का शव (Newborn Girl Found In Bag) मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी. संजय सर्किल थाना पुलिस परिजनों को ढूंढते हुए जनाना अस्पताल पहुंची, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

मृत पैदा हुई थी नवजात बच्ची : पुलिस ने जनाना अस्पताल पहुंचकर नवजात की मां को तलाश करके बयान दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मृत नवजात की मां ने बताया कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है जो जनाना अस्पताल में आई थी. महिला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. महिला का पति कर्नाटक में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला के पति ने करीब 5 महीने पहले तलाक ले लिया था. जिसके बाद महिला को उसकी मां ने काम के सिलसिले से मौसी की लड़की के पास जयपुर भेज दिया. 22 दिसंबर को महिला के पेट में दर्द होने लगा. मौसी की लड़की महिला को साथ लेकर जनाना अस्पताल पहुंची और भर्ती करवाया. जिसके बाद महिला के मृत बच्ची पैदा हुई. डॉक्टरों ने बच्ची 7 माह की बताई, जो की मृत पैदा हुई थी.

यह भी पढ़ें - ममता शर्मसार : मां ने नवजात की हत्या कर शौचालय में फेंका शव

मृत नवजात का दाह संस्कार करने के लिए महिला की मौसेरी बहन उसको लेकर चली गई. बैग में मृत नवजात को रखकर ले गई थी. अंतिम संस्कार का सामान और माला लेने के लिए बैग को चांदपोल में एक जगह रख दिया था. सामान लेकर जब महिला वापस पहुंची तो उस जगह पर नवजात का शव नहीं मिला. इसके बाद उसने नवजात की मां को अस्पताल पहुंचकर पूरी बात बताई.

यह भी पढ़ें - Rajasthan High Court Order : कोटा में नवजात शिशुओं की मौत के कारण जानने के लिए कमेटी गठन के आदेश

अस्पताल के टेग से हुई पहचान : वहीं पुलिस के मुताबिक चांदपोल में चर्च के बाहर बैग में नवजात का शव पड़ा हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही संजय सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया. नवजात के शव को बैग में डालकर सड़क पर छोड़ा गया था. नवजात के शव पर जनाना अस्पताल का टेग लगा हुआ था. फिलहाल संजय सर्किल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.