ETV Bharat / city

Lizard in Kachori : जयपुर में कचौरी में छिपकली की कहानी में Twist, दो गिरफ्तार - Jaipur Latest News

जयपुर के एक फेमस प्रतिष्ठित मिष्ठान भंंडार की कचौरी में छिपकली (Lizard Finding Case in Kachori) निकलने के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है. कचौरी में छिपकली निकलने का दावा करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुकान के मैनेजर ने दोनों युवकों के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Jaipur Lizard Case
कचौरी में छिपकली मामले में पैसे लेते युवक...
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:54 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक नामी दुकान की कचौरी में छिपकली निकलने के प्रकरण में एक (News Twist in Kachori Lizard Case) नया ट्विस्ट आया है. पुलिस ने कचौरी में छिपकली निकलने का दावा करने वाले दोनों युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस दोनों युवकों को आईपीसी की अन्य धाराओं में गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बुधवार को बताया कि प्रकरण में दोनों युवकों के खिलाफ मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने (Jaipur Lizard Case) ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच में ब्लैकमेल करने के तथ्य प्रमाणित पाए जाने पर दोनों युवकों को संबंधित आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पुलिस शांतिभंग में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी है.

एक लाख दो नहीं तो कर देंगे बदनाम : मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि 19 जून को अखिल अग्रवाल और सुदीप अग्रवाल नामक दो व्यक्ति मिष्ठान भंडार से कचौरी खरीद कर ले गए. जिसके तकरीबन डेढ़ घंटे बाद दोनों युवक वापस दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से दुकान के मालिक को बुलाने की बात कही. इस पर जब वहां मौजूद मैनेजर ने माजरा पूछा तो दोनों युवकों ने बताया कि दुकान से खरीदी हुई कचौरी में छिपकली निकली है, जिसके वीडियो और फोटो उनके पास हैं.

मैनेजर ने दुकान के मालिक के वहां नहीं होने की बात कही तो दोनों युवक शाम 6 बजे वापस आकर बात करने की कहकर वहां से चले गए. जाते वक्त दोनों युवकों ने धमकी दी कि वह दुकान की छवि को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से धूमिल कर देंगे. दुकान का मालिक चाहे तो कोई रास्ता निकालें, ताकि ऐसा ना हो. इसके बाद शाम 6 बजे दोनों युवक वापस दुकान पर पहुंचे, जिन्हें ऑफिस में बिठाकर मैनेजर ने बातचीत की. जब मैनेजर ने दोनों युवकों से कचौरी और उसमें निकली छिपकली दिखाने के लिए कहा तो दोनों युवक फोटो व वीडियो दिखाने लगे.

पढ़ें : कचौरी में निकली छिपकली, सीएमएचओ टीम पहुंची मौके पर

उक्त फोटो व वीडियो में दिखाई दे रही कचौरी दुकान में बनी कचौरी से बिल्कुल अलग दिखाई दे रही थी. जिस पर मैनेजर ने युवकों से कहा कि यह उनकी दुकान की कचौरी नहीं है. इस पर दोनों युवक दुकान की छवि को धूमिल करने की धमकी देकर वहां से चले गए और सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल कर दिए. इसके बाद मंगलवार शाम फिर से दोनों युवक दुकान पर पहुंचे और दुकान मैनेजर को ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये की डिमांड की. जिस पर सौदा 51 हजार रुपये में तय किया गया और दोनों युवक 51 हजार रुपये का लिफाफा लेकर दुकान से चले गए.

इसके मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने श्याम नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए (Jaipur Police Caught both Youths who Claimed) दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया. मैनेजर ने पुलिस को लेन-देन से जुड़े हुए वीडियो फुटेज प्रदान किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर के एक नामी दुकान की कचौरी में छिपकली निकलने के प्रकरण में एक (News Twist in Kachori Lizard Case) नया ट्विस्ट आया है. पुलिस ने कचौरी में छिपकली निकलने का दावा करने वाले दोनों युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस दोनों युवकों को आईपीसी की अन्य धाराओं में गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.

डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बुधवार को बताया कि प्रकरण में दोनों युवकों के खिलाफ मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने (Jaipur Lizard Case) ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच में ब्लैकमेल करने के तथ्य प्रमाणित पाए जाने पर दोनों युवकों को संबंधित आईपीसी की धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पुलिस शांतिभंग में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी है.

एक लाख दो नहीं तो कर देंगे बदनाम : मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि 19 जून को अखिल अग्रवाल और सुदीप अग्रवाल नामक दो व्यक्ति मिष्ठान भंडार से कचौरी खरीद कर ले गए. जिसके तकरीबन डेढ़ घंटे बाद दोनों युवक वापस दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से दुकान के मालिक को बुलाने की बात कही. इस पर जब वहां मौजूद मैनेजर ने माजरा पूछा तो दोनों युवकों ने बताया कि दुकान से खरीदी हुई कचौरी में छिपकली निकली है, जिसके वीडियो और फोटो उनके पास हैं.

मैनेजर ने दुकान के मालिक के वहां नहीं होने की बात कही तो दोनों युवक शाम 6 बजे वापस आकर बात करने की कहकर वहां से चले गए. जाते वक्त दोनों युवकों ने धमकी दी कि वह दुकान की छवि को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से धूमिल कर देंगे. दुकान का मालिक चाहे तो कोई रास्ता निकालें, ताकि ऐसा ना हो. इसके बाद शाम 6 बजे दोनों युवक वापस दुकान पर पहुंचे, जिन्हें ऑफिस में बिठाकर मैनेजर ने बातचीत की. जब मैनेजर ने दोनों युवकों से कचौरी और उसमें निकली छिपकली दिखाने के लिए कहा तो दोनों युवक फोटो व वीडियो दिखाने लगे.

पढ़ें : कचौरी में निकली छिपकली, सीएमएचओ टीम पहुंची मौके पर

उक्त फोटो व वीडियो में दिखाई दे रही कचौरी दुकान में बनी कचौरी से बिल्कुल अलग दिखाई दे रही थी. जिस पर मैनेजर ने युवकों से कहा कि यह उनकी दुकान की कचौरी नहीं है. इस पर दोनों युवक दुकान की छवि को धूमिल करने की धमकी देकर वहां से चले गए और सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल कर दिए. इसके बाद मंगलवार शाम फिर से दोनों युवक दुकान पर पहुंचे और दुकान मैनेजर को ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये की डिमांड की. जिस पर सौदा 51 हजार रुपये में तय किया गया और दोनों युवक 51 हजार रुपये का लिफाफा लेकर दुकान से चले गए.

इसके मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने श्याम नगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए (Jaipur Police Caught both Youths who Claimed) दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया. मैनेजर ने पुलिस को लेन-देन से जुड़े हुए वीडियो फुटेज प्रदान किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.