ETV Bharat / city

हर घर के आगे नगर निगम ग्रेटर लगाएगा RFID कार्ड, जानें क्यों? - Radio Frequency Identification in waste collection

डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर नई व्यवस्था लागू करेगा. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बुधवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर के ईसी हाॅल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस सम्बन्ध में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

Jaipur door to door waste collection
हर घर के आगे नगर निगम ग्रेटर लगाएगा RFID कार्ड
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:15 AM IST

जयपुर. निगम आयुक्त की बैठक में अहम फैसला RFID कार्ड को लेकर किया गया. फैसला लिया गया है कि हर घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगेंगे. इसके साथ ही वार्ड पार्षद की सूचना पर सफाई के लिए नाले चिन्हित होंगे. निगम कार्मिकों की ओर से स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए प्रत्येक वार्ड के लिये हूपर का टेण्डर किया जायेगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइन्ट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक (waste collection in Nagar Nigam Greater Jaipur) पहुंचाने के लिये अलग से टेण्डर निकालने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिये भी टेण्डर निकाला जाएगा.

नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (Jaipur door to door waste collection) के लिये जोनवाईज टेण्डर किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाये जायेगे, जिसे प्रतिदिन स्वीप किया जायेगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन माॅनिटरिंग होगी.सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिग करवाने के लिए भी टेण्डर निकाले जाएंगे.

पढ़ें- सरकारी संस्थानों पर है बड़ी रकम बकाया, कर लें वसूली तो भर जाए निगमों का खजाना

नाला सफाई के लिये जोन एक्सईएन और सम्बन्धित वार्ड के पार्षद की सूचना के आधार पर नालों को चिन्हित कर सफाई करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए भी अलग से टेण्डर निकाला जाएगा. शहर में लगे अवैध होर्डिगों को हटाने के लिये सभी जोनों को वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को दिये.उपायुक्त राजस्व ने बैठक में बताया कि अवैध होर्डिग के सम्बन्ध में नोटिस जारी किए जा चुके है और विशेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिगों को हटाया जा रहा है.

जयपुर. निगम आयुक्त की बैठक में अहम फैसला RFID कार्ड को लेकर किया गया. फैसला लिया गया है कि हर घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगेंगे. इसके साथ ही वार्ड पार्षद की सूचना पर सफाई के लिए नाले चिन्हित होंगे. निगम कार्मिकों की ओर से स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए प्रत्येक वार्ड के लिये हूपर का टेण्डर किया जायेगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइन्ट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक (waste collection in Nagar Nigam Greater Jaipur) पहुंचाने के लिये अलग से टेण्डर निकालने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिये भी टेण्डर निकाला जाएगा.

नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (Jaipur door to door waste collection) के लिये जोनवाईज टेण्डर किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाये जायेगे, जिसे प्रतिदिन स्वीप किया जायेगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन माॅनिटरिंग होगी.सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिग करवाने के लिए भी टेण्डर निकाले जाएंगे.

पढ़ें- सरकारी संस्थानों पर है बड़ी रकम बकाया, कर लें वसूली तो भर जाए निगमों का खजाना

नाला सफाई के लिये जोन एक्सईएन और सम्बन्धित वार्ड के पार्षद की सूचना के आधार पर नालों को चिन्हित कर सफाई करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए भी अलग से टेण्डर निकाला जाएगा. शहर में लगे अवैध होर्डिगों को हटाने के लिये सभी जोनों को वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को दिये.उपायुक्त राजस्व ने बैठक में बताया कि अवैध होर्डिग के सम्बन्ध में नोटिस जारी किए जा चुके है और विशेष अभियान चलाकर अवैध होर्डिगों को हटाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.