जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. जयपुर दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन 30 अगस्त तक किया जाएगा.
स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. जहां एक तरफ रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. त्यौहारी सीजन पर यात्रियों का भार ज्यादा होने से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन करके यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09731 जयपुर- दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवा जयपुर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7:45 बजे रवाना होकर 13:20 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली कैंट- जयपुर स्पेशल रेलसेवा हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 15:20 बजे रवाना होकर 21:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
इस रेल सेवा में 1 थर्ड एसी, 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 3 द्वितीय कुर्सीयान, 2 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे. जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा वाया दौसा, बांदीकुई, अलवर और गुड़गांव से संचालित की जा रही है.