जयपुर. राजस्थान में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 17 फरवरी को रिकॉर्ड 1,22,367 लाभार्थियों को पहली डोज दी गई. इसमें फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या 1,22,030 और हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 337 रही. पहली डोज हासिल करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर में करीब 1 लाख 22 हजार वर्कर पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारी हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किसी एक दिन एक ही विभाग के कर्मचारियों को दी जाने वाली डोज की यह सबसे बड़ी संख्या है. उन्होंने बताया कि दिन के तय लक्ष्य का करीब 95 फीसदी हासिल करने में विभाग ने सफलता अर्जित की है.
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा समर्थकों की बयानबाजी के बीच पूनिया का गुप्त दिल्ली दौरा, कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के चर्चे
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार 17 फरवरी को 687 हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई. राज्य में अब तक 7,44,632 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जिनमें 3,95,552 हेल्थ केयर वर्कर और 3,52,080 फ्रंट लाइन वर्कर सम्मलित हैं, जबकि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 15334 है. महाजन के अनुसार राजस्थान में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अब तक लक्ष्य का करीब 71 फीसदी हासिल कर लिया गया है.