जयपुर. शहर लगातार तरक्की कर रहा है और आने वाले जनवरी महीने से यह तरक्की और बढ़ने वाली है. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Urban Development Minister Shanti Dhariwal) का कहना है कि जयपुर के लिए 700 से 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जल्द शुरू किए जाएंगे.
गहलोत सरकार ने शुरू किया था मास्क पहनने का मूवमेंट
गुरुवार को नगरीय निकायों के लिए 10 लाख मास्क हरी झंडी दिखाकर अपने निवास से रवाना करने के बाद शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निकायों के लिए डीके किंग फाउंडेशन की ओर से दान किए गए हैं और यह मास्क जयपुर शहर में भी बांटे जाएंगे. प्रदेश के लिए भी मास्क वितरण के अलग से योजना बनाई जाएगी. इस दौरान नगर निगम हैरिटेज (Municipal Heritage) की मेयर मुनेश गुर्जर और नगर निगम ग्रेटर की महापौर शील धाभाई भी उनके साथ मौजूद रही. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने का मूवमेंट गहलोत सरकार ने ही शुरू किया था और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया. मास्क नहीं पहने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है.
जल्द शुरु होंगे 700 से 800 करोड़ के प्रोजेक्ट
जयपुर के स्थापना दिवस (Jaipur Foundation Day) पर उन्होंने जयपुर शहर वासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जो कार्यक्रम हर साल जयपुर स्थापना दिवस पर होते हैं, वह आज भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले जनवरी से जयपुर शहर की तरक्की और बढ़ने वाली है. विभाग की ओर से 700 से 800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे जिनके टेंडर जारी हो रहे हैं, और दिसंबर तक इनके वर्क आर्डर भी हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 83 पर
जवाहर लाल नेहरु मार्ग होगा रेड लाइट फ्री
उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु मार्ग (Jawaharlal Nehru Marg) को हम लोग रेड लाइट फ्री (Red Light Free) करने वाले हैं. क्योंकि वहां 5 से 6 प्रोजेक्ट और आ रहे हैं. साथ ही कई प्रोजेक्ट हैं जो जल्द शुरू होंगे. अमेरिका के डीके किंग फाउंडेशन (DK King Foundation) की ओर से 15 लाख मास्क दान किये गए हैं. इनमें से 10 लाख मास्क मंत्री धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं. जो गरीब और जरूरतमंद को बांटे जाएंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा सहित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि डीके किंग फाउंडेशन दुनिया के अलग-अलग शहरों में मदद करते हैं और इस बार फाउंडेशन ने राजस्थान (Rajasthan) को चुना और यहां 15 लाख मास्क मदद के लिए भेजे है.