ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस को जल्द मिल सकते हैं 3200 नए पदाधिकारी, लिफाफे में बंद हुए इनके नाम

करीब दो साल से कांग्रेस में खाली चल रहे ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी और ब्लॉक मेंबर्स के सदस्यों के नाम बंद लिफाफे में कांग्रेस चुनाव पीआरओ संजय निरुपम के पास पहुंच चुके (Congress Block members and president in Rajasthan) हैं. जल्द ही इन लिफाफों को खोला जाएगा और प्रदेश कांग्रेस को 3200 नए पदाधिकारी मिलेंगे.

Congress Block members and president in Rajasthan
राजस्थान कांग्रेस को जल्द मिल सकते हैं 3200 नए पदाधिकारी, लिफाफे में बंद हुए इनके नाम
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 11:48 PM IST

जयपुर. जुलाई 2020 से राजस्थान में खाली चल रहे कांग्रेस संगठन के सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉक अध्यक्षों, पीसीसी मेंबर और ब्लॉक सदस्यों का एलान कभी भी किया जा सकता है. इन पदों पर नाम फाइनल कर प्रदेश के संगठन चुनाव के लिए बनाए गए बीआरओ ने बंद लिफाफे में कांग्रेस संगठन चुनाव के पीआरओ संजय निरुपम को भिजवा दिए गए हैं. जिनमें इन तमाम पदाधिकारियों के नाम हैं.

अब संजय निरुपम जिस दिन इन लिफाफा को खोलेंगे उसी दिन राजस्थान कांग्रेस को उसका सबसे निचला और महत्वपूर्ण पदाधिकारी मिल जाएगा. जिन पदाधिकारियों के नाम बंद लिफाफे में पैक हो चुके हैं उनमें राजस्थान के सभी 400 ब्लॉक अध्यक्ष, हर ब्लॉक में 6 मेंबर और सभी 400 पीसीसी मेंबर के नाम शामिल हैं. मतलब साफ है कि राजस्थान कांग्रेस के संगठन को अगले कुछ दिनों में 3200 नए पदाधिकारी मिल जाएंगे (3200 news congress officials name announcement) जो कांग्रेस संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी माने जाते हैं.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

पढ़ें: डोटासरा ने कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्यता अभियान व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर की चर्चा

बता दें कि राजस्थान में हर विधानसभा में 2 ब्लॉक अध्यक्ष बनते हैं. इस लिहाज से 400 ब्लॉक अध्यक्ष, हर ब्लॉक में 6 मेंबर निर्वाचित होंगे. इस लिहाज से 2400 मेंबर और हर विधानसभा में 2 पीसीसी मेंबर के लिहाज से 400 पीसीसी सदस्यों का चुनाव होगा. जहां विधायक हैं, वहां विधायक ही पीसीसी मेंबर बनते हैं. बाकी सब के नाम लिफाफे में पैक हो चुके हैं. जो अगले कुछ दिनों में खुल जाएंगे और कांग्रेस संगठन को 3200 सबसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी मिलने वाले हैं.

पढ़ें: Rajasthan Congress : अजय माकन के कारण अटकी जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, 13 जिला अध्यक्षों को डोटासरा ने दिया ये अल्टीमेटम

डोटासरा का फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनना तय: राजस्थान में लंबे समय से खाली चल रहे ब्लॉक स्तर के चुनाव तो संपन्न हो चुके हैं और यह नाम लिफाफे में पैक हो गए हैं. अब 30 जुलाई तक जिला अध्यक्ष का चुनाव करवा लिया जाएगा. इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और एआईसीसी मेंबर का चुनाव होगा और अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर भाग लेते हैं. अगर चुनाव निर्विरोध नहीं होता है, तो एआईसीसी मेंबर और पीसीसी मेंबर ही मतदान के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. तो वहीं राजस्थान में क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष बने अभी डेढ़ साल का ही समय बीता है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और उनकी नई कार्यकारिणी को फिर से चुना जाना तय है. हालांकि पीसीसी कार्यकारिणी का विस्तार जरूर किया जाएगा.

जयपुर. जुलाई 2020 से राजस्थान में खाली चल रहे कांग्रेस संगठन के सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉक अध्यक्षों, पीसीसी मेंबर और ब्लॉक सदस्यों का एलान कभी भी किया जा सकता है. इन पदों पर नाम फाइनल कर प्रदेश के संगठन चुनाव के लिए बनाए गए बीआरओ ने बंद लिफाफे में कांग्रेस संगठन चुनाव के पीआरओ संजय निरुपम को भिजवा दिए गए हैं. जिनमें इन तमाम पदाधिकारियों के नाम हैं.

अब संजय निरुपम जिस दिन इन लिफाफा को खोलेंगे उसी दिन राजस्थान कांग्रेस को उसका सबसे निचला और महत्वपूर्ण पदाधिकारी मिल जाएगा. जिन पदाधिकारियों के नाम बंद लिफाफे में पैक हो चुके हैं उनमें राजस्थान के सभी 400 ब्लॉक अध्यक्ष, हर ब्लॉक में 6 मेंबर और सभी 400 पीसीसी मेंबर के नाम शामिल हैं. मतलब साफ है कि राजस्थान कांग्रेस के संगठन को अगले कुछ दिनों में 3200 नए पदाधिकारी मिल जाएंगे (3200 news congress officials name announcement) जो कांग्रेस संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी माने जाते हैं.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.

पढ़ें: डोटासरा ने कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्यता अभियान व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर की चर्चा

बता दें कि राजस्थान में हर विधानसभा में 2 ब्लॉक अध्यक्ष बनते हैं. इस लिहाज से 400 ब्लॉक अध्यक्ष, हर ब्लॉक में 6 मेंबर निर्वाचित होंगे. इस लिहाज से 2400 मेंबर और हर विधानसभा में 2 पीसीसी मेंबर के लिहाज से 400 पीसीसी सदस्यों का चुनाव होगा. जहां विधायक हैं, वहां विधायक ही पीसीसी मेंबर बनते हैं. बाकी सब के नाम लिफाफे में पैक हो चुके हैं. जो अगले कुछ दिनों में खुल जाएंगे और कांग्रेस संगठन को 3200 सबसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी मिलने वाले हैं.

पढ़ें: Rajasthan Congress : अजय माकन के कारण अटकी जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, 13 जिला अध्यक्षों को डोटासरा ने दिया ये अल्टीमेटम

डोटासरा का फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनना तय: राजस्थान में लंबे समय से खाली चल रहे ब्लॉक स्तर के चुनाव तो संपन्न हो चुके हैं और यह नाम लिफाफे में पैक हो गए हैं. अब 30 जुलाई तक जिला अध्यक्ष का चुनाव करवा लिया जाएगा. इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव और एआईसीसी मेंबर का चुनाव होगा और अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पीसीसी मेंबर और एआईसीसी मेंबर भाग लेते हैं. अगर चुनाव निर्विरोध नहीं होता है, तो एआईसीसी मेंबर और पीसीसी मेंबर ही मतदान के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. तो वहीं राजस्थान में क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष बने अभी डेढ़ साल का ही समय बीता है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और उनकी नई कार्यकारिणी को फिर से चुना जाना तय है. हालांकि पीसीसी कार्यकारिणी का विस्तार जरूर किया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2022, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.