ETV Bharat / city

24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से MSP पर 29 जून तक होगी चना खरीद - new instructions issued regarding gram purchase

राजस्थान में जो किसान 24 जून तक पंजीयन करा (gram procurement case on MSP ) लेंगे. उनसे 29 जून तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चने की खरीद की जाएगी. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचान के लिए 1 लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून तक पंजीयन कराया है.

gram procurement case on MSP,  Farmers can register till June 24
चना खरीद को लेकर नए निर्देश जारी.
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 12:41 AM IST

जयपुर. प्रदेश में जिन किसानों की ओर से 24 जून तक पंजीयन (gram procurement case on MSP ) करा लिया जाएगा. उनसे एमएसपी पर 29 जून तक चने की खरीद की जाएगी. ऐसे किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी. भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचान के लिए 1 लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून, 2022 तक पंजीयन कराया है. इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है. जिसकी राशि 1 हजार 74 करोड़ रुपए है.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है. भारत सरकार की ओर से चना का समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है, वे ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें.

जयपुर. प्रदेश में जिन किसानों की ओर से 24 जून तक पंजीयन (gram procurement case on MSP ) करा लिया जाएगा. उनसे एमएसपी पर 29 जून तक चने की खरीद की जाएगी. ऐसे किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी. भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचान के लिए 1 लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून, 2022 तक पंजीयन कराया है. इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है. जिसकी राशि 1 हजार 74 करोड़ रुपए है.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है. भारत सरकार की ओर से चना का समर्थन मूल्य 5230 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है, वे ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें.

Last Updated : Jun 18, 2022, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.