ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मिथल, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में जस्टिस पंकज मिथल को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ (New Chief justice of Rajasthan High Court) दिलाई. जस्टिस मिथल ने हिन्दी भाषा में शपथ ली. मिथल का कार्याकाल करीब 8 महीने रहेगा. वे 16 जून, 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे.

New Chief justice of Rajasthan High Court Pankaj Mithal took oath
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मिथल, राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल होंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस मिथल को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस मिथल ने हिन्दी भाषा में शपथ (New Chief justice of Rajasthan High Court) ली. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारी, अधिवक्ता और जस्टिस मिथल के परिजन उपस्थित रहे.

चीफ जस्टिस मिथल का सफर: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान के 40वें मुख्य न्यायाधीश बनाये गए. आज जस्टिस मिथल को राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई. पंकज मिथल का जन्म 17 जून, 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उनका बचपन इलाहाबाद और मेरठ में बीता. इन्हीं शहरों में स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वर्ष 1982 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े मेरठ के एक कॉलेज से एलएलबी कोर्स किया. साथ ही यूपी बार काउंसिल में प्रेक्टिस शुरू की.

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मिथल...

पढ़ें: पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

उन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई, 2006 को कार्यवाहक जज बनाया गया. उसके बाद 2 जुलाई, 2008 को जज बनाया गया. जस्टिस पंकज मिथल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे. उन्हें 4 जनवरी, 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब आठ महीने का कार्यकाल रहेगा. वे 16 जून, 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे. राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं. चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान का अपनत्व व संस्कृति करती है आकर्षित : मुख्य न्यायाधीश शिंदे

तीसरे ऐसे मुख्य न्यायाधीश जो इलाहाबाद हाईकोर्ट से: राजस्थान उच्च न्यायालय में यह तीसरा मौका है जब चीफ जस्टिस पद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने पदभार संभला है. पहली बार वर्ष 1949 में जस्टिस केके वर्मा को इस पद पर नियुक्ति दी गई थी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे वर्मा राजस्थान हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश बने. वे 29 अगस्त, 1950 से 24 जनवरी, 1950 तक पद पर रहे. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद चीफ जस्टिस पद पर कैलाश नाथ को नियुक्ति मिली. अब 14 अक्टूबर, 2022 से पंकज मिथल राजस्थान हाईकोर्ट के तीसरे सीजे हैं, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए हैं.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अवैध समाचार पोर्टलों के खिलाफ कार्रवाई करने हाई कोर्ट का निर्देश

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा: मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी अलग से मुलाकात की. हालांकि यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौपें हुए हैं. हालांकि विधायकों के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल की तरफ से पहले ही यह स्पष्ट किया जा चुका है कि यह उनका कार्यक्षेत्र नहीं है. यह विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्राधिकार है.

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल होंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस मिथल को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस मिथल ने हिन्दी भाषा में शपथ (New Chief justice of Rajasthan High Court) ली. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारी, अधिवक्ता और जस्टिस मिथल के परिजन उपस्थित रहे.

चीफ जस्टिस मिथल का सफर: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान के 40वें मुख्य न्यायाधीश बनाये गए. आज जस्टिस मिथल को राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई. पंकज मिथल का जन्म 17 जून, 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उनका बचपन इलाहाबाद और मेरठ में बीता. इन्हीं शहरों में स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वर्ष 1982 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े मेरठ के एक कॉलेज से एलएलबी कोर्स किया. साथ ही यूपी बार काउंसिल में प्रेक्टिस शुरू की.

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मिथल...

पढ़ें: पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

उन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई, 2006 को कार्यवाहक जज बनाया गया. उसके बाद 2 जुलाई, 2008 को जज बनाया गया. जस्टिस पंकज मिथल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे. उन्हें 4 जनवरी, 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब आठ महीने का कार्यकाल रहेगा. वे 16 जून, 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे. राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं. चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान का अपनत्व व संस्कृति करती है आकर्षित : मुख्य न्यायाधीश शिंदे

तीसरे ऐसे मुख्य न्यायाधीश जो इलाहाबाद हाईकोर्ट से: राजस्थान उच्च न्यायालय में यह तीसरा मौका है जब चीफ जस्टिस पद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने पदभार संभला है. पहली बार वर्ष 1949 में जस्टिस केके वर्मा को इस पद पर नियुक्ति दी गई थी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे वर्मा राजस्थान हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश बने. वे 29 अगस्त, 1950 से 24 जनवरी, 1950 तक पद पर रहे. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद चीफ जस्टिस पद पर कैलाश नाथ को नियुक्ति मिली. अब 14 अक्टूबर, 2022 से पंकज मिथल राजस्थान हाईकोर्ट के तीसरे सीजे हैं, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए हैं.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर में अवैध समाचार पोर्टलों के खिलाफ कार्रवाई करने हाई कोर्ट का निर्देश

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा: मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी अलग से मुलाकात की. हालांकि यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौपें हुए हैं. हालांकि विधायकों के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल की तरफ से पहले ही यह स्पष्ट किया जा चुका है कि यह उनका कार्यक्षेत्र नहीं है. यह विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्राधिकार है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.